Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

75 लाख की लागत से बने कन्या छात्रावास का लोकार्पण!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

75 लाख की लागत से बने कन्या छात्रावास का लोकार्पण!

कर्मयोगी परिवार सूरत और अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम का रहा योगदान!


थांदला। आदिवासी अंचल में वर्षों से शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा शनिवार को अपनी उपलब्धियों में एक और विस्तार किया गया! 
श्री स्वामीनारायण कन्या छात्रावास का लोकार्पण  कर्मयोगी परिवार सूरत और दयानंद सेवाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 


उल्लेखनीय हैं कि कन्या छात्रावास 75 लाख रुपए की लागत से बना है। छात्रावास में कुल 80 बालिकाएं लाभान्वित होगी। आदिवासी अंचल के इस क्षेत्र में बालिकाओं के शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम को देखते हुए छात्रावास की सख्त आवश्यकता थी। 


जानकारी देते हुए हैं अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ थांदला इकाई के अध्यक्ष विश्वास सोनी, संचालक आचार्य दयासागर, कोषाध्यक्ष गुलाबसिंह आर्य ने बताया कि लोकार्पण समारोह के अतिथि गुजरात के प्रसिद्ध समाजसेवी लालजी भाई पटेल, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनी जालमसिंह डामोर, संस्थापक हंसमुखलाल सोनी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा थे। 


कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाने की बात कही। साथ ही जीवन में अनुशासन का महत्व समझाया। कार्यक्रम का संचालन गुजरात के हरीश भाई मानिया, स्वागत भाषण समाजसेवी विश्वास सोनी और आभार गुलाबसिंह आर्य ने माना। संस्था के अध्यक्ष विश्वास सोनी ने बताया कि छात्रावास में संपूर्ण सुविधाएं रहेगी। विशेषकर बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर अन्य सुविधाएं भी जोड़ी गई है। उक्त छात्रावास में बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होगा।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...