Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्रोग्राम के तहत थांदला के अस्पताल का निरीक्षण किया!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट




थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्रोग्राम के तहत थांदला के अस्पताल का निरीक्षण किया!

थांदला। शासकीय अस्पतालों में प्रसूति व्यवस्थाओं को सुधारने और उनमें गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से शासन द्वारा शुरू किए गए लक्ष्य प्रोग्राम के तहत निरीक्षण हेतु शनिवार को प्रदेश स्तरीय टीम थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। टीम ने अस्पताल में होने वाली प्रस्तुतियों, गर्भवती माताओं और शिशुओं की स्थितियों को देखा और स्टाफ को मार्गदर्शन दिया। 


उल्लेखनीय है कि शासकीय अस्पताल थांदला में 1 दिन में औसतन 10 प्रस्तुतियां होती है। बीएमओ डॉ. अनिल राठौर ने बताया कि विगत 6 माह में शासकीय अस्पताल में अब तक हुई सभी प्रस्तुतियां पूर्ण रूप से सुरक्षित हुई है। 111 गांव के मध्य सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिकों द्वारा प्रस्तुतियों के लिए विशेष रुप से चयनित किया जाता है।



निरीक्षण के अवसर पर डीपीएम राजाराम खन्ना, वीरेंद्र रघुवंशी, यूनिसेफ टीम से रचना मेम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर, कोओडिनेटर सिस्टर चम्पा, अश्विनी मेडम, लक्ष्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज खतेडिया और अस्पताल स्टाफ मौजूद था।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...