Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

तेजा दशमी पर गाजे बाजे के साथ नगर में निकला जुलूस!
खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट



खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट


तेजा दशमी पर गाजे बाजे के साथ नगर में निकला जुलूस!

दिनभर तांती तोड़ने का क्रम चलता रहा,
हजारों भक्तों ने किए दर्शन! 

खवासा ! तेजा दशमी पर एक दिन पहले तेजाजी मन्दिर पर जागरण का आयोजन किया गया था! सुबह खवासा जाट परिवार के मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट के यहां सुबह छतरी की पूजन अर्चना कर बेंड बाजो के साथ नगर में जुलूस निकाला गया! जो की नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तेजाजी मन्दिर पहुचा। 


वहां आरती के बाद मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट एवं नंदलाल भालोड द्वारा दिनभर तांती तोड़ी गयी! माना जाता है कि सांप के काटने पर तांती बांधते है, जिससे सांप का जहर शरीर में नही फैलता है और वह तांती तेजा दशमी पर काटी जाती है।

शाम को आरती के बाद प्रशादी का वितरण किया गया। तेजा दशमी पर खवासा में मेला जैसा माहौल देखने को मिला! तरह तरह की दुकानें सजी थी,एवं क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुच कर तेजाजी के दर्शन का लाभ लिया एवं मेले में ख़रीददारी भी की,नवागत चौकी प्रभारी जग्गनाथ कनास के साथ पूलिश प्रशासन भी मुस्तेद रहा।




ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...