Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का झांसा देकर वसूल रहे राशि!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट



पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर  की रिपोर्ट 

अनपढ ग्रामीणों से ठगी मामला! 

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का झांसा देकर वसूल रहे राशि! 

सही लोग योजनाओं को लेकर अंचलों में जाने से कतरा रहे!


पिटोल ! झाबुआ जिले के विभिन्न अंचलों में अनपढ ग्रामीणों को ठगों का गिरोह ठगी का शिकार बना रहा है। किसी से 1000 रुपऐ तो किसी से 800 ओर किसी को 2000 हजार रुपऐ लेकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवानें ओर जल्द खाते में पैसे डलने की बात कहकर रुपऐ ऐठे जा रहे है। अंचल के कई ग्रामीण परिवार इन्हें पैसा देकर इनके चक्कर में आकर ठगी का शिकार हो चुके है। 



हाल ही में एक मामला सामनें आया जिसमें तीन लोग ठेठ दुरांचल में कांकरादरा के गांव छालकिया पहुंचे! जहां उन्होने जा कर कहा कि यह झुमा का घर है। झुमा के हां कहने पर उन्होने झुमा को व उसके पति छतरु को बातों के जाल में फंसाया ओर दो छोटी कढाई व दो कटोरी देकर व हाथ में श्रेया होम एप्लायसेंस की अंग्रेजी में छपी एक फर्जी रसीद देकर बताया कि 1000 रुपऐ दो तुम्हें ईनाम खुला है जिसे हम तुम्हें देने आऐ है! 


कल तुम्हारे घर पर एक गैस सिलेण्डर भी आऐगा जो कल एक लडका लेकर आऐगा। दम्पति उनकी बातों में आ गऐ ओर उन्हें एक हजार रुपऐ दे दिये। दो दिन तक सिलेण्डर का इंतजार करने के बाद माजरा समझ में आते ही गैस ऐजेन्सी पर तलाश की तो पता चला कि ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमें बर्तन ईनाम में खुल रहे हो ओर सिलेण्डर दिया जा रहा है। ठगी का आभास होते ही दम्पति यह कहते चले गऐ कि कोई बात नहीं एक हजार रुपऐ में कोई किस्मत नहीं चली गई पर यदि कहीं मिल गऐ तो बस.....। 


ऐसे ही कई मामले इन दिनों अंचलों में बहुत चर्चे में है जहां कई लोग ठगों की ठगी का शिकार हो रहे है। छोटी राशि व पेचिदा कानुनी व्यवस्था के चलते कोई चौकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण पुलिस भी ऐसी घटनाओं को लेकर एक्शन मोड में नहीं है व ठगों के होंसले बुलंद है। 


सही लोग योजनाओं को लेकर अंचलों में जाने से कतरा रहे!
गौरतलब है कि इन दिनों शासन व जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले में वंचित उज्जवला योजना के लाभार्थियों को कनेक्शन देने के लिये केवाईसी संकलन के लिये ऐजेन्सीयों के कर्मि गांवों में जा रहे है!  केम्प भी कर रहे है जिनके सामने भी ग्रामीणों के मुंह से ऐसी घटनाऐं सुनने को मिल रही है व उन्हें ग्रामीणों के गुस्से को भी झेलना पड रहा है।



ऐसे में उन्हें डर है कि ठगोरो की करनी का कहीं वे शिकार न हो जाऐ जब ग्रामीण उन्हें भी ऐसे ही समझकर उनकी पंचायती कर दे। अन्यथा वही कि करे कौन ओर भरे कोन। 

फोटो - 1 ठगी का शिकार छालकिया निवासी पति पत्नि झुमा छतरु बबेरिया।

रसीद देकर ले लिये एक हजार रुपऐ।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...