डोल ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया गया!
थांदला। श्री भक्त मलुकदासजी,जैनाचार्य उमेशमुनिजी महाराज,जवाहरलालजी महाराज,सरस्वतीनंदन स्वामी महाराज जैसे महान संतों की पावन नगरी थांदला में मंगलवार को डोल ग्यारस पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया।
नगर के बड़े रामजी मंदिर, पट्टाभिराम मंदिर, शांतिआश्रम, बाँकेबिहारी मंदिर, हरिमंदिर,चारभुजानाथ मंदिर, हनुमान अष्ट मंदिर(बावड़ी), गणेश मंदिर, रामदेवजी मंदिर से डोल(झूले) आकर्षक श्रृंगार कर स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर पर एकत्रित हुए जहां महाआरती की गई । उसके पश्चात चल समारोह बोहरा बाजार, सुभाष मार्ग, गवली मोहल्ला, अस्पताल चौराहा होते हुए दशहरा मैदान पहुंचा। जहां सभी झूलों में विराजित श्री बालमुकुंद भगवान की आरती उतारी गई।
जहां बड़ी संख्या में भक्तगण दर्शनार्थ उपस्थित थे।
उसके पश्चात झूले वापस मठ वाला कुआँ, जवाहर मार्ग होते हुए आज़ाद मार्ग पर पहुंचे जहां भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लिए। आज़ाद मार्ग से पिपली चौराहा, म.गां. मार्ग, कुम्हार मोहल्ला, गांधी चौक, सरदार पटेल मार्ग होते हुए अपने-अपने मंदिरो में पहुंचे जहां महाआरती सम्पन्न हुई ।
नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान की आरती उतारी गई । अपना गणेश मित्र मंडल जवाहर मार्ग पर महाआरती कर दुध की प्रसादी वितरित की गई। आज़ाद पिपली गणेश मित्र मंडल पर सभी भक्तों के लिए फलिहारी खिचड़ी तथा दूध की प्रसाद वितरित की ।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |