थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
नगर परिषद चुनावों में श्राद्ध पक्ष के पूर्व नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला हुआ शुरू!
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, स्थानकवासी जैन श्री संघ के पदाधिकारी और समाजसेवी पारस तलेरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया!
थांदला। नगर परिषद चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। 2 दिन बाद श्राद्ध पक्ष की शुरुआत होना है। आम मान्यता है कि इस दौरान शुभ कार्य की शुरुआत नहीं की जाना चाहिए। इस कारण यह माना जा रहा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला तेजी पकड़ लेगा।
तकनीकी कारण यह भी है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि (12 सितंबर) पास आने लगी है।
15 वार्डों की थांदला नगर परिषद जिले में खासा राजनीतिक महत्व रखती है। मामा बालेश्वर दयाल, दिलीपसिंह भूरिया, कांतिलाल भूरिया, कुशाभाऊ ठाकरे, प्यारेलाल खंडेलवाल जैसे स्तरीय नेताओं ने इस नगर में राजनीति की है।
स्वतंत्रता आंदोलन में तो इस नगर का उल्लेख राष्ट्रीय स्तर पर भी होता रहा है।
बहरहाल वर्तमान चुनाव में जिन वार्डों पर सबकी निगाहें टिकी रहेगी। उनमें नगर के मध्य वार्ड क्रमांक 8 शामिल है। इस वार्ड से पार्षद बनने वाले नेताओं में प्रदेश स्तरीय नेता, प्रसिद्ध एडवोकेट, नगर परिषद अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी जैसे व्यक्तित्व शामिल रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण वार्ड से गुरुवार को युवा समाजसेवी पारस तलेरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने में उनके साथ उद्योगपति, पत्रकार, विभिन्न समाजों के पदाधिकारी, व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समाजसेवी आदि लोग शामिल थे।
इसके अलावा बुधवार को वार्ड 12 से जगदीश प्रजापत ने, गुरुवार को वार्ड 6 से आयुषी विकास अरोरा, माया सचिन सोलंकी ने, और वार्ड 11 से प्रियंका आशीष सोनी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
वार्ड क्रमांक 7 से सारिका राकेश मेहता ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए हैं ढोल ढमाके से नामांकन पत्र दाखिल किया!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |