पिटोल में भी गुंजा आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की ... !
देव झुलनी एकादशी पर निकली यात्रा!
पिटोल ! पालकी में सवार श्रीकृष्ण को विशेष साज सज्जा के साथ देव झुलनी एकादशी पर डोल में बैठाकर भक्तों नें राधाकृष्ण मंदिर से सवारी निकाली।
डीजे व लहराती पताकाओं के बीच महिला पुरुष भक्त समुदाय नाचते गाते जय कन्हैयालाल की उद्घोष के साथ पिटोल के प्रमुख मार्ग से होते हुवे स्थानीय तालाब पर पहुंचे। जहां तलवाडा राजस्थान के प्रसिद्ध संत श्री रघुवरदास जी महाराज जो कि गत पांच दिनों से पिटोल राधा कृष्ण मंदिर में भागवत कथा कर रहे है ने तालाब पर पहुंचकर महाआरती में भाग लिया।
इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों नें मंदिर पर चल रही भागवत कथा के श्रवण के बाद इस चल समारोह में उत्साह ओर उमंग से भाग लिया। जहां से सवारी निकली वहां महिलाओं नें श्रद्धा से भगवान श्रीकृष्ण का पुजन अर्चन किया। यहां बुधवार को की गई एकादशी।
तेराकों में नारियल प्रसाद पाने की मचती है होड
एक अर्से से पालकी में भक्तों द्वारा चढाए जाने वाले श्रीफल को प्राप्त करने की होड मचती है। पालकी के तालाब पर पहुंचते ही तैराकी के शोकीन ओर हुनर रखने वाले युवा ओर बच्चे तालाब में कुद पडते है फिर बाहर से पानी में नारियल फेंका जाता है जिसे ये युवा ओर बच्चे तेरकर प्राप्त करते है।
एक प्रतिस्पर्धा के रुप में यह आयोजन होता है जिसे देखने के लिये हर वर्ष ग्रामीणों की भीड जुटती है। यहां बडे उत्साह के बीच देव झुलनी एकादशी के इस पर्व को मनाया जाता है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |