Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

पिटोल में भागवत कथा में दो संतो के श्रीमुख से बही धर्म ज्ञान गंगा से मंत्र मुग्ध हुए श्रोता!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट



पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट 

पिटोल में भागवत कथा में दो संतो के श्रीमुख से बही धर्म ज्ञान गंगा से मंत्र मुग्ध हुए श्रोता!

राम नाम का दीपक सारे अंधकार को दूर कर काम, क्रोध, मद, लोभ ओर मोह रुपी विकारों को नष्ट करता है - संत श्री रघुवरदास जी महाराज

पिटोल - पिटोल के राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे भागवत सप्ताह के छटे दिन यहां दो विभुतियां राजस्थान के तलवाडा से यहां भागवत कथा कर रहे प्रसिद्ध गो संत श्री रघुवरदास जी महाराज व जिले की प्रसिद्ध धर्म स्थली पिपलखुंटा से यहां पहुंचे संत श्री 1008 दयारामदास जी महाराज नें कथा के दौरान अपने मुखारविन्द से धाराप्रवाह बोलते हुवे कहा कि राम नाम ही जीवन का सार है। 


जो व्यक्ति भगवान राम के जीवन चरित्र का मनन करता है वह व्यक्ति सर्व पापों से मुक्त हो जाता है। दयारामदास जी महाराज नें धर्म परायण ओर कर्तव्यपरायण की व्याख्या करते हुवे अपने उद्बोधन में बताया कि मनुष्य की भुमिका घर के अन्दर कर्तव्य परायण होने की व घर से बाहर धर्मपरायण होने की होती है।



जिसका उसे निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिये। इधर भागवत कथा कर रहे श्री रघुवरदास जी महाराज ने व्यासपीठ से कहा कि एक पुत्र के लिये माता पिता की सेवा करना सर्वोपरी है। भगवान का भक्त दुनिया में सबसे बडा है। प्रभु के नाम रुपी साबुन से ही मन में व्याप्त विकार रुपी कचरे को साफ किया जा सकत है। भगवान का सुक्ष्म रुप से ही हमारे बीच होना भक्त को अंनत बल की प्राप्ति देता है। 


संतो के आपसी सम्मान की पराकाष्ठा से अभिभूत हुवे भक्तगण!
कथा को संत दयारामदास जी महाराज के मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही रघुवरदास जी महाराज नें विराम देते हुवे राम नाम किर्तन के बीच उनका सम्मान किया। पहले व्यासपीठ पर बैठे रघुवरदास जी का माला पहनाने के साथ ही शाॅल ओढाकर सम्मान किया। पश्चात दयारामदास जी को माला पहनाकर आसन पर बैठनें के पश्चात अपने उद्गार व्यक्त करने के लिये निवेदन किया। संतो के सम्मान की इस परम्परा को देख भक्तों को अभिभूत देखा गया। 



संगीतमयी चल रही कथा में तबला वादक ओमप्रकाश जेठवा, भजन गायक कमल त्रिवेदी, कोरस गायक पंडित नरेन्द्र आचार्य , शैलेष भट्ट, सिंथेसाईजर वादक राघव आचार्य नें भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर किया। कथा में पिटोल के साथ ही आस पास के अंचलों से भारी संख्या में भागवत कथा के श्रवण के लिये महिला पुरुष यहां पहुंच रहे है। कथा के अंतिम दिन भागवत शोभा यात्रा निकाली जाऐगी जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे।





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...