देखिए शनिवार को किसने कौन से वार्ड से दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र!
शनिवार को 24 नाम निर्देशन पत्र हुए जमा!
अब तक कुल 65 नाम निर्देशन पत्र हो चुके हैं जमा!
थांदला। नगर परिषद चुनाव में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। शनिवार को गर्मी और बारिश दोनों ही मौसम के बीच 24 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए हैं। रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार का दिन ही नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने का अंतिम दिन रहेगा। इस दिन दोपहर 3 बजे बाद नाम निर्देशन पत्र जमा करना बंद कर दिए जाएंगे।
15 वार्डों के नगर परिषद क्षेत्र में अब तक कुल 65 लोगों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा करवा दिए हैं।
सोमवार को अंतिम दिन इस संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि अब तक अंचल की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रतिनिधियों का निर्धारण नहीं किया है। जिसे लेकर दावेदारो और आम नागरिकों के बीच अफवाहों का बाज़ार गर्म हो रहा है। वही सट्टे बाजार ने भी गति पकड़ ली है।
शनिवार को अब तक खाली रहे वार्ड 2 से पंकज रमेश राठौर, पवन नाहर, और रवी दुबे
वार्ड 6 वनिता मनीष बघेल
वार्ड 8 पारस तलेरा (फार्म क्रमांक 2)
वार्ड 9 जितेंद्र धामन, मनीष वाघेला, कुंतल डाबी, सूरज कोली
वार्ड 10 किशोर खड़िया, राजेश डाबी, क्लेमेंसि तिर्की
वार्ड 11 ज्योति विपिन नागर, परवीन इमरान खान, शीतल आनंद चौहान, अफसाना कादर शेख
वार्ड 12 अब्दुल कादर
वार्ड 13 जेनब बी जरदार शेख, नसीम बानो
वार्ड 14 लखन रमेश भगोरा, सोनम सुजीत भाबर, अंजू मुकेश कटारा
वार्ड 15 रंजना विजयसिंह नरवरिया, वंदना सुधीर ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इसके अलावा वार्ड 1,3, 4,5,7 में शनिवार को किसी भी दावेदार ने नामांकन पत्र नहीं दिया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |