झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
गुटबाजी को दरकिनार कर जितने वाले को देंगे टिकट- भाजपा जिलाध्यक्ष
पार्षद पद के लिए 142 नामांकन फार्म ले जाने वालों में से 63 उम्मीदवारों ने जमा किए।
झाबुआ। नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी प्रत्याशियों के सर चडकर बोल रही है। शहर के मतदाताओं का उत्साह तो मतदान के दिन देखने को मिलेगा लेकिन, वार्ड पार्षद बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों में नामांकन फार्म लेने और जमा करने की होड सी लग गई है। नामांकन पत्र जमा करने वाला उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस से अपने टिकट की दावेदारी कर रहा है।
शहर के 18 वार्डो मे पार्षद पद के लिए 5 सितंबर से नामांकन पत्र भरना प्रारंभ हो चुका था। पिछले छः दिनों में आज (शनिवार) तक 142 ने नामांकन फार्म लिए है। इनमें से 63 नामांकन पत्र जमा किये जा चुके है।
इन वार्डो में इतने नामांकन लिए!
वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड क्र. 1 में 6 , वार्ड क्र. 2 में 7 , वार्ड क्र. 3 में 8 , वार्ड क्र. 4 में 8 , वार्ड क्र. 5 में 4 , वार्ड क्र. 6 में 14 , वार्ड क्र. 7 में 4, वार्ड क्र. 8 में 11 , वार्ड क्र. 9 में 11 , वार्ड क्र. 10 में 10 , वार्ड क्र. 11 में 9 , वार्ड क्र. 12 में 4 , वार्ड क्र. 13 में 11 , वार्ड क्र. 14 में 4 , वार्ड क्र. 15 में 3 , वार्ड क्र. 16 में 10 , वार्ड क्र. 17 में 6 , वार्ड क्र. 18 में 10 उम्मीदवार नामांकन पत्र ले जा चुके है।
इस वार्ड के लिए सबसे ज्यादा नामांकन लिए गए!
नगर के मध्य स्थित वार्ड क्र. 6 में सबसे ज्यादा उम्मीदवार दिखाई दे रहे है। इस वार्ड में पार्षद बनने वाले इच्छुक 14 नामांकन पत्र लिए गए है। वहीं वार्ड क्र 15 में सिर्फ 3 उम्मीदवार ही फार्म ले गए है। सोमवार 12 सितंबर को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन होगा। लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन 15 सितंबर को साफ हो पाएगा की चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार डटे रहेंगे।
इन्होंने कहा-
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में वार्ड उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। गुटबाजी को दरकिनार कर जितनें वाले को टिकट दिया जाएगा। श्री नायक ने कहा कि हमारा उददेश्य पार्टी को आगे बढाना है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |