4 घंटे चली भागवत शोभा यात्रा में भक्तों के नहीं रुके थिरकते पैर!
सिर पर भागवत जी रख गांव में भ्रमण करने की मची थी होड!
पिटोल में प्रसिद्ध गौ भक्त संत श्री रघुवरदास जी महाराज द्वारा की जा रही थी भागवत कथा!
पिटोल ! राधाकृष्ण मंदिर में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन शाम को भागवत जी को भक्तों द्वारा सिर पर उठाकर संपुर्ण पिटोल ग्राम का भ्रमण करवाया गया।
श्रद्धा के साथ ग्रामीण जन इस भागवत शोभा यात्रा में दर्शनार्थ उमडे। रथ पर सवार तलवाडा राजस्थान के संत रघुवरदास जी यात्रा का मार्गदर्शन कर रहे थे। जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
यात्रा का सोन्दर्य ओर उत्साह ईतना था कि मंदिर प्रागण से शुरुआत से लेकर समापन तक भजनों पर महिलाओं व युवाओं के थिरकते पैर नहीं थमे।
भक्तों के भाव से अभिभुत संत रघुवरदास जी नें कहा कि भक्तों में उत्साह, उमंग ओर उल्लास ही किसी शोभा यात्रा की शान होती है। जो पिटोल के भक्तों में दिखाई दे रही है। बैंड व डीजे पर युवाओं नें अपने मन पसंद भजनों पर नृत्य करते हुवे माहौल को धर्ममयी बना के रखा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |