थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 30 लोगों ने जमा किए नामांकन पत्र!
देखिए कौन से वार्ड से किसने जमा करवाया अपना नामांकन पत्र!
आम आदमी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को किया अधिकृत!
थांदला! 'इंतहा हो गई इंतजार की' प्रसिद्ध फ़िल्म 'शराबी' का यह गीत आप सभी को याद होगा। लेकिन इस गीत का ज़िक्र आज इसलिए करना जरुरी हो गया है। कि नगर परिषद के नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निकल जाने के बाद भी अंचल की दोनों ही प्रमुख पार्टियों द्वारा अपने अधिकृत प्रत्यशियों की घोषणा नही की गई है।
वार्डों के दावेदारों सहित पूरा नगर टकटकी लगाकर सोशल मीडिया और विभिन्न सूचना तंत्र की ओर देख रहा है। कि कहीं से भी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची आ जाए। लेकिन गहन मंथन और 4 से अधिक बैठकों के बाद भी दोनों ही पार्टियां अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करने में देरी कर रही है।
इसका कारण माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां या तो एक दूसरे की सूची पहले आने का इंतजार या फिर अपनी अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास कर रही हो। ताकि आने वाले समय मे बागी उम्मीदवार की संभावना कम रहे। या फिर पार्टियों को प्रत्येक वार्ड में इतने योग्य उम्मीदवार मिल गए हो की चयन करना मुश्किल हो जाए। कि लोकतंत्र के सबसे बड़े देश में विकास की बागडोर किसे सौंपे।
खेर कारण जो भी हो लेकिन नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन रिकॉर्ड तोड़ नाम निर्देशन पत्र जमा हुए हैं।
इधर आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में परवीन इमरान खान (वार्ड 11), सोनिया अल्लू भाबोर (वार्ड 3), राजेश डाबी (वार्ड 10)को अधिकृत
प्रत्याशी घोषित किया है।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी माधव किराडे, सह प्रभारी हुकुमचंद्र सोलंकी, जिला सचिव पंकज डोडियार, जिला उपाध्यक्ष मुख्त्यार पठान आदि उपस्थित थे।
नगर परिषद चुनाव के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन रिकॉर्ड 30 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। 15 वार्डों के नगर परिषद क्षेत्र में अब तक कुल 95 लोगों ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं।
सोमवार को अंतिम दिन वार्ड 1 से तोला नानालाल, सुनीता महेश, दीपिका दीपक
वार्ड 2 महावीर गादिया, प्रतीक पावेचा, राजेंद्र कटारिया
वार्ड 3 सोनिया अल्लू भाबोर, रमिला शंकर, सोनल लखन
वार्ड 4 रामू प्रेमचंद्र वर्मा, रोहित बैरागी, अक्षय भट्ट, कमलेश बैरागी वार्ड 5 मनीष शांतिलाल बघेल
वार्ड 6 किरण दीपक सोनी,
वार्ड 9 सचिन रोहित डामर
वार्ड 10 उर्मिला अनशेल डामोर, संदीप कांता डामोर, रीना विकास रावत
वार्ड 12 मोहम्मदी बी अब्दुल सकूर, नगमा बी अब्दुल शादीक, गोपाल कन्हैयालाल बैरागी, राजेश रामचंद्र राठौड़, राकेश कांतिलाल सोनी
वार्ड 13 नसीम अब्दुल समद, परवीन इरफान, सुनीता नटवर पवार
वार्ड 14 लक्ष्मी सुनील, सज्जन दर्शन सिंह भूरिया
वार्ड 15 जीवनबाला दिलीप डामोर इस प्रकार कुल 30 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन अपने नामांकन पत्र जमा किए। वहीं अब तक कुल 95 लोगों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है चुनावी दंगल की स्थिति 15 सितंबर के बाद ही स्पष्ट होगी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |