Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कांग्रेस ने जारी की अधीकृत प्रत्याशियों की सूची!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

कांग्रेस ने जारी की अधीकृत प्रत्याशियों की सूची!

देखिए कहां हुई आतिशबाजी!

भाजपा-कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची!  

कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल!

थांदला। मंगलवार शाम को नगर परिषद चुनाव हेतु भाजपा और कांग्रेस द्वारा जारी किए गए अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल हो गया। 


भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों ने जहां नगर के मध्य आजाद चौक चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की। वही दोनों ही दल के ऐसे दावेदार जिन्हें टिकट नहीं मिली वह सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 



उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को काफी जद्दोजहद के बाद भाजपा हाईकमान की ओर से थांदला नगर परिषद के चुनाव हेतु अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। 15 वार्ड की इन अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा में भाजपा ने काफी मंथन के बाद टिकट वितरण किया है। लेकिन कुछ वार्डों में भाजपा के पुराने और जमीनी स्तर से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। 



हालांकि 15 सितंबर के बाद ही चुनावी मैदान की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इधर भाजापा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने अपनी ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। माना जा रहा था कि भाजापा और कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी होगी। 


लेकिन भाजपा द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करने के 3 घंटे बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसे लेकर नागरिकों में तरह-तरह की चर्चाएं चल पड़ी है। 


कांग्रेस ने जारी की नगर परिषद थांदला के अधीकृत प्रत्याशियों की सूची!

वार्ड क्रमांक 1 से दीपिका दीपक वार्ड क्रमांक 2 से पवन शैतानमल वार्ड क्रमांक 3 से रमिला प्रकाश वार्ड क्रमांक 4 से अक्षय भट्ट वार्ड क्रमांक 5 से मनीष बघेल वार्ड क्रमांक 6 से किरण सोनी वार्ड क्रमांक 8 से अखिल वोरा वार्ड क्रमांक 9 से जितेंद्र धामन वार्ड क्रमांक 10 से किशोर खड़िया वार्ड क्रमांक 11 से शीतल चौहान वार्ड क्रमांक 12 से अब्दुल कादर वार्ड क्रमांक 13 से नसीम फरजमान मान वार्ड क्रमांक 14 से अंजू मुकेश वार्ड क्रमांक 15 से वंदना भाभर। वहीं भाजपा के कई दिग्गज नेता नगर परिषद चुनाव को लेकर अपनी अपनी रणनीतियों में जुट गए हैं। टिकट मिलने की खुशी जाहिर करते हुए वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सारिका राकेश मेहता के परिजनों ने अपने समर्थकों के साथ नगर के मध्य स्थित आजाद चौक चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की। मिठाईयां खिलाकर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाईयां भी दी।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...