अनेक वार्डो मे भाजपा समर्थित निर्दलीय बनकर भाजपा का खेल बिगाडेगे!
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर के सक्रिय होने से काग्रेस को संजीवनी मिली!
नगर परिषद् चुनाव मे नामांकन वापिस लेने का आज आखरी दिन!
रानापुर । नगर निकाय के चुनाव के लिए मतदान 15 वार्डो के लिए 27 सितम्बर को होना है। व मतगणना 30सितम्बर को करके परिणाम घोषित हो जाएंगे ।नामाकन दाखिल होने व दोनो दलो के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब गुरूवार को अंतिम दिन नाम वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी की ।किस वार्ड मे कितने उम्मीदवार मैदान मे है ।ओर किस के बिच मुकाबला होगा । 30 सितम्बर को नगर का प्रथम नागरिक चून लिया जाएगा ।
15 सितम्बर का दिन महत्वपूर्ण!
नगर निकाय निर्वाचन के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन 15 सितम्बर है ।कुल मैदान मे इस समय 15 वार्डो मे कुल 84 दावेदारों है । जिसमे भाजपा काग्रेस के साथ हई आम आदमी पार्टी के साथ ही इस बार निर्दलीय प्रत्याशी मैदान मे रहने की संभावना है । 15 सितम्बर की दोपहर 3 बजे नाम वापसी के बाद काफी हद तक तस्वीरें साफ हो जाएगी ।कि कोन किसके सामने लड़ना होगा ।अंधिकाश वार्ड मे इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना दिख रही है ।
काग्रेस ने बाजी मारी टिकट वितरण मे!
नगर परिषद के चुनाव मे टिकट वितरण को लेकर काग्रेस से कही अधिक गुना दावेदार भाजपा मे है।ओर एक एक वार्ड मे लगभग तीन से चार चार दावेदार आने के बाद भाजपा टिकट वितरण मे काफी जदोहद करना पडी ।
कागेस ने पहले प्रत्याशियों की सूची जारी करके पहली बाजी तो जीत ली। काग्रेस की सूची के बाद भाजपा ने भी सूची जारी की ।जिसमे अनेक वार्ड मे नये नाम देखकर हर कोई चोक गया ।ओर अनेक पुराने पार्षदो के टिकट काटने पर भी अंसंतोष देखा गया ।
भाजपा मे टिकट को लेकर अंसंतोष उभरा!
नगर परिषद के चुनाव मे भाजपा ने 15 वार्ड की सूची जारी करने के पहले ही जिन दावेदारों के टिकट कटे उनमे जबरदस्त अंसंतोष उभरा ओर कुछ दावेदारों का सूची आने के बाद अंसंतोष देखा ।तो कुछ मंडल के पदाधिकारियों का इस्तीफा शोशल मिडिया पर चला ।
लेकिन अधिकृत इस्तीफा किसी भी पदाधिकारी का नही आया ओर नही पुष्टि हुई ।
इस बार भाजपा के बागी ओर निर्दलीय दावेदार हर वार्ड मे मिलने के संकेत जरूर मिल रहे ।हाला कि अनेक वार्ड मे तो मान मनोव्वल का दोर भी चल रहा है ।यह तो समय बताएगा कि मान मनोव्वल मे सफल हुए या नही । लेकिन इस समय काग्रेस से कही अधिक अंसंतोष भाजपा मे हर वार्ड मे देखने को मिल रहा है ।
अनेक वार्ड मे तो ऐसे प्रत्याशी का नाम सुनकर आश्चर्य हो रहा है । यानि टिकट वितरण के बाद भी अंदर ही अंदर घमासान चल रहा है ।यानि भाजपा की राह मे निर्दलीय खडे होकर काटे बिछा सकते है ।आगे आने वाला समय ही बताएगा कि क्या होता है
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |