थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
देखिए सबसे पहले 'झाबुआ 24' पर!
नाम वापसी के बाद अब कितने प्रत्याशी रह गए हैं चुनावी मैदान में!
थांदला। नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन कई चुनावी समीकरण बिगड़ते और बनते देखे गए। लगभग हर वार्ड में परिस्थितियां पल-पल बदलती देखी गई। पार्टियों द्वारा अधिकृत किए गए प्रत्याशियों के सामने बागी उम्मीदवार अंतिम अवसर तक सीना फुलाए सामने खड़े थे। जिसे लेकर अधिकृत प्रत्याशियों सहित संबंधित दलों की सांसें फूली रही। नामांकन पत्र वापस लेने के कुछ मिनट पहले तक बागी प्रत्याशियों से मान मनोवल का दौर चलता रहा। बागी प्रत्याशियों को मनाने के लिए कोई पुराने संबंध को, तो कोई पार्टी की रीति-नीति की दुहाई देकर जैसे तैसे नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बनाता दिखा। तो कोई अधिकृत प्रत्याशी बागी प्रत्याशियों के सामने अपना वार्ड मजबूत करते दिखा।
भाजपा हाईकमान ने अंतिम समय मे वार्ड में किए बड़े फेरबदल!
अंतिम समय में भाजपा हाईकमान ने बड़े फेरबदल करते हुए कुछ वार्डों की सूची बदल दी। जिससे राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। हालांकि इस फेरबदल की सूचना बुधवार शाम से ही आने लगी थी। लेकिन आम नागरिकों को किसी बड़े परिवर्तन की उम्मीद कम ही थी। भाजपा द्वारा किए गए बड़े फेरबदल में मुख्य रूप से वार्ड 3 से अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर की पुत्रवधु और भाजयुमो के पदाधिकारी संजय भाबर की पत्नी जनु संजय भाबर का पहले सूची में नाम आया था। इनकी जगह पार्टी हाईकमान ने वार्ड क्रमांक 3 से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर की माता लीला नाना डामोर को टिकट दिया है।
नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन विभिन्न वार्डों से कई दावेदारों ने अपने नाम वापस लिए हैं।
नाम वापसी के बाद अब वार्डों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।
नगर परिषद के इस चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 10 में कुल 6 रह गए हैं। वहीं सबसे कम उम्मीदवार (2-2) वार्ड क्रमांक 7, 8 और 13 में रह गए हैं।
नाम वापसी के बाद यह है वार्डों की स्थिति!
वार्ड क्रमांक 1* धापू गौरसिंह, निर्मला भगत, समसू कटारा, दीपिका दीपक
*वार्ड क्रमांक 2* पंकज राठौड़, पवन नाहर, गौरव दुबे
*वार्ड क्रमांक 3* लीला नाना डामोर, सोनिया अल्लू भाबर और रमिला शंकर
*
वार्ड क्रमांक 4* जितेंद्र देवीलाल, प्रशांत उपाध्याय, दशरथ वर्मा, अक्षय भट्ट
*
वार्ड क्रमांक 5* संदीप उपाध्याय, मुकर्रम तैयब, मनीष बघेल
*
वार्ड क्रमांक 6* माया सचिन सोलंकी (निर्विरोध)
*वार्ड क्रमांक 7* सारिका मेहता, ज्योति राठौड़
*वार्ड क्रमांक 8* पारस तलेरा, अखिल जैन
*वार्ड क्रमांक 9* राजू धानक, जितेंद्र धामन, सूरज कोली, सचिन रोहित डामोर
*वार्ड क्रमांक 10* पीटर जोसेफ, किशोर खड़िया, राजेश डाबी, उर्मिला अनशेल डामोर, संदीप कांता डामोर, रीना विकास
*वार्ड क्रमांक 11* भूमिका सोनी, ज्योति विपिन नागर, परवीन इमरान खान, शीतल आनंद चौहान
*वार्ड क्रमांक 12* जगदीश प्रजापत, नीरज सोलंकी, अब्दुल कादर, मोहम्मद बी अब्दुल सकूर, गोपाल बैरागी
*वार्ड क्रमांक 13* नसीम बानो, नसीम अब्दुल समद
*
वार्ड 14* सोनम सुजीत भाबर, अंजू मुकेश कटारा, लक्ष्मी सुनील
*वार्ड 15* विद्या विक्रम सिंगौड़, रंजना विजय सिंह नरवरिया, वंदना सुधीर, जीवन बाला दिलीप डामोर।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |