Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

थांदला में कांग्रेस के पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

पार्टी पदाधिकारी की नाराजगी !

थांदला में कांग्रेस के पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा!

थांदला। नगर परिषद चुनाव में नाम वापसी और वार्ड क्रमांक 6 के निर्विरोध हो जाने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 

शुक्रवार को कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद अरोरा ने 'झाबुआ 24' से चर्चा करते हुए बताया कि वह पार्टी की रीति-नीति और टिकट वितरण प्रणाली से असंतुष्ट होकर 'चुनाव प्रभारी पद' से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता को व्हाट्सएप पर इस्तीफा भेजकर अवगत करा दिया है। 


अरोरा ने टिकट वितरण प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा है कि इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की अवहेलना की गई है। वह कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। लेकिन वर्तमान नगर परिषद चुनाव के प्रभारी के रूप में कार्य नहीं कर सकेंगे।

नगर के ह्रदय स्थल आजाद चौक वाले (वार्ड 7 ) वार्ड में कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार नही!
उल्लेखनीय है कि थांदला नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस को वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार चयन करने में काफी मशक्कत करना पड़ी थी। इसी का परिणाम है कि नगर के ह्रदय स्थल वार्ड क्रमांक 7 में कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं है। वहीं वार्ड क्रमांक 6 पर भाजपा ने चुनाव के पहले ही कब्जा करते हुए निर्विरोध घोषित करवा दिया। इस प्रकार कांग्रेस ने थांदला में कुल 15 वार्डों के चुनाव में 2 वार्ड चुनाव के पूर्व ही खो दिए। 


इनका कहना!
इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता का कहना है कि थांदला से चुनाव प्रभारी गुरु प्रसाद अरोरा का इस्तीफा मिला है। जिसे हाईकमान को भेज दिया गया है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...