थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
थांदला में चुनावी सरगर्मी हुई तेज, देखिए किन किन वार्डों में है कांटे की टक्कर!
थांदला। नगर परिषद चुनाव में मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है। नगर के हर गली, चौराहों प्रमुख होटलों पर पूरे समय चुनावी चर्चा चल रही है।
15 वार्डों के नगर में कुल 12002 मतदाता है। जिनमे सबसे अधिक वार्ड 9 में 1552 मतदाता है। वही वार्ड 7 में 445 सबसे कम मतदात है। नगर परिषद चुनाव में वैसे तो हर वार्ड में कड़ा मुकाबला है। लेकिन मुख्य रूप से वार्ड 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 14, 15 में कांटे की टक्कर दिख रही है। इन वार्डो में दोनों ही पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है। जिसे देखकर लगता है कि चुनावी समीकरण कभी भी बदल सकते हैं
किसी वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार का पलड़ा भारी दिख रहा है, तो किसी वार्ड में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भारी पड़ रहे हैं। इधर दोनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सिंहासन की अलग जुगत में लग गई है। तो इधर वार्ड के प्रत्याशी अपनी अलग ही 'गोटी फीट' करने में लगे है। खबर यह भी है कि पार्टियां अपने अपने स्तर पर 'बाड़ा बंदी' करने की तैयारी भी कर रही है। ताकि जीत के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ कर सके।
वार्ड क्रमांक 11 में है 'चार कोणीय' मुकाबला!
नगर का वार्ड क्रमांक 11 कांटे की टक्कर वाला वार्ड माना जा रहा है। वार्ड में कुल 652 मतदाता हैं। जिनमें 323 पुरुष 320 महिलाएं एवं एक अन्य मतदाता शामिल है। वार्ड में भाजपा प्रत्याशी ज्योति विपिन नागर, कांग्रेस प्रत्याशी शीतल आनंद चौहान, निर्दलीय प्रत्याशी भूमिका आशीष सोनी और आम आदमी की प्रत्याशी परवीन इमरान खान अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
वार्ड में पूर्व में पार्षद रहे आनंद चौहान मतदाताओं के बीच में विशेष पकड़ रखते हैं। तो परवीन इमरान खान आम आदमी पार्टी की ओर से पहली बार अपनी पार्टी का नगर परिषद थांदला में खाता खुलवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। वही चुनावी रंग में पूरी तरह से घुली भाजपा अपने प्रत्याशी ज्योति विपिन नागर को जीत दिलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी ।
इन सबके विपरीत निर्दलीय प्रत्याशी भूमिका आशीष सोनी भारी नजर आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि भूमिका आशीष सोनी पूर्व में भी नगर परिषद चुनाव में भाग्य आजमा चुकी है वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 72 वोटों से हारी थी।
वही इनके पति आशीष सोनी वार्ड में अब तक कई जन हितेषी कार्य स्वयं के खर्चे से करवा चुके हैं। इसमें नाला मरम्मत, पीर साहब गली में बोरिंग, सरदार पटेल मार्ग पर सड़क रिपेयरिंग, जैन मंदिर और शांति आश्रम के पास नाले की मरम्मत जैसे कई कार्य करवा चुके हैं।
इस बार के चुनाव में भी उक्त वार्ड में मिल रही कांटे की टक्कर रोचकता बढ़ा रही है। नागरिकों की नजर इस पर टिकी है कि जीत का सेहरा किस को जाता है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |