Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

राणा तालाब सौंदर्यीकरण का काम , ब्रिज निर्माण अभी भी अधुरे पडे!
रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट



रानापुर से गणेश आर पोरवाल की रिपोर्ट 

नगर निकाय चुनाव ______

राणा तालाब सौंदर्यीकरण का काम , ब्रिज निर्माण अभी भी अधुरे पडे!

करोडों की नवीन पेयजल योजना का लाभ नगरवासियों को आजतक नही मिला!      

नगर का विकास के पंख 5 वर्षो मे भी आगे नही बडे करोडों के विकास काम होने के बाद भी ?? 

खुद के किए संकल्प पत्र के वादे तो दुर, पहले से चल रहे काम भी आधे अधूरे पडे नगर परिषद पुरे नही कर पाई!

रानापुर। नगर निकाय चुनाव मे नामांकन वापिस लेने के बाद मुख्य मुकाबला भाजपा ओर काग्रेस के बीच ही होना तय है । हाला कि इस बार मैदान मे आम आदमी पार्टी के साथ ही कुछ बागी होकर निर्दलीय भी मैदान मे जरूर किस्मत आजमा रहे है ।


इस समय दोनो दल चुनाव के पहले बडे बडे दावे कर रहे हे ।लेकिन हकीकत जनता से कोसो दुर है । हम पिछली परिषद का चुनाव के पहले एक संकल्प पत्र जारी कर जनता से वादे किए थे जो सितम्बर 2017 से सितंबर 2022 तक भाजपा की परिषद रही । 


चुनाव के पहले भाजपा ने नगर की जनता से संकल्प पत्र के माध्यम से कुल 34 वादे किए थे। जिसमे से एक भी वादे पुरे नही हुए साथ ही आधे से अधिक संकल्प पत्र के वादे को चुनाव जितने के बाद छूआ तक भी नही ।ओर जो काम चल रहे वह भी अधुरे पडे है ।


नगर के अनेक महत्वपूर्ण संकल्प पत्र के वादे धरे के धरे रह गए ।ओर परिषद का कार्याकाल समाप्त हो गया । भाजपा के रानापुर के विकास संकल्प पत्र चुनाव 2017 के

 1 झाबुआ नाके तिराहे का सोन्दयीकरण व महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जाएगी । ( नही लगी ) 


2 जोबट नाका तिराहा सोन्दयीकरण व शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाई जाएगी (नही लगी ) 



3 राणा सागर तालाब का सोन्दयीकरण किया जाएगा ।(नही हुआ )


 4 नगर के प्रमुख चोराहो तथा नगर के प्रवेश मार्गों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे ।( नही लगे ) 



 5 नगर मे उप पंजीयक कार्यालय तथा सब ट्रेजरी कार्यालय खुलवाएगे। ( नही खुला) 



 6 पुरानी नगर पंचायत परिसर के बाहर पार्किंग सह शापिंग काम्पलैक्स का निर्माण करेगे (काम अधुरे व बाहर की पार्किंग खत्म कर दी )



 7नगर पंचायत पर बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर ब्रिज बनाकर उसका पूर्ण रेप से सोनदयरीकरण किया जाएगा (काम अधुरा पडा व सोनदयरीकरण नही हुआ)



 8 हाथ ठेला व्यापारीयो के लिए हाकर जोन बनाए जाएगे (नही बना) 9 सर्व सुविधा युक्त गार्डन व बच्चों को झूला चकरी व ट्राय ट्रेन का निर्माण किया जाएगा (नही हुआ) 


 10 नगर के युवाओं के लिए आधुनिक व्यायाम शाला( जिम) का निर्माण करेगे ( नही हुआ ) 




 11 तालाब मे मिलने वाली नालियों के गंदे पानी पर रोक कर समुचित प्रबंध किया जाएगा( आज भी गंदा पानी मिल रहा नालियों का ) 



12 जोबट नाका से झाबुआ नाके तक उत्कृष्ट रोड का निर्माण किया जाएगा । (नही बनी ) 



13 काली नदी मे मिलने वाले नाली के गंदे पानी पर रोक कर समुचित प्रबंध किया जाएगा ( गंदे पानी पर रोक नही हुई ) 



14 काग्रेस की परिषद द्वारा पेयजल योजना की राशि मे जो बढोतरी की गई उसे कम करेगे ।(कम नही हुई ) 



 15 नगर रानापुर का सम्पूर्ण सोन्दयीकरण किया जाएगा (आज तक नही हुआ ) 



 16 पुराने अस्पताल परिसर के बाहर पार्किंग सह शापिंग काम्पलैक्स का निर्माण किया जाएगा ।(नही हुआ )


 17 पुलिस थाने से ग्राम मातासुला की सीमा तक के रोड को पीडब्लु डी विभाग से लेकर नवीन निर्माण (आज भी काम अधूरा व घटिया निर्माण व नालीया नही बनी ) 



 18 नगर की नालियों को रिपेयरिंग कर नियमित साफ सफाई करवाई जाएगी (अनेक जगहों पर रिपेयरिंग तो दूर साफ सफाई भी नही होती ) 



 19 दीनदयाल मंगल भवन का निर्माण कराया जाएगा( नही बना ) 20 नगरीय क्षेत्र के विधालय को डाॅ अम्बेडकर आदर्श विधालय बनाया जाएगा ( नही बना )



 21 डिजिटल सुविधाओ का लाभ लेने के लिए ई गुमटी की व्यवस्था की जाएगी ( नही हुई ) 


22 हाट बाजार की सुसज्जित व्यवस्था की जाएगी ( अभी तक नही हुई ) 


 23 नगर की भीतरी सडको को सीसी रोड कीया जाएगा ( आधा नगर भी नही हुआ ) 



 24 सार्वजनिक पार्क की व्यवस्था की जाएगी (नही हुई) 


 25 सार्वजनिक शौचालय (विशेषकर महिलाओ हेतु) बनाए जाएगे ( नही बने ) 


 26 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयो हेतु कोचिंग का संचालन किया आएगा ।( आज तक नही हुआ )



 27 नगर के चोराहो का सोन्दयीकरण किया जाएगा (नही हुआ ) 


 28 शमशान घाट के समुचित प्रबंध किया जाएगा । (कुछ नही हुआ ) 



 29 स्मार्ट सीटी बनाने हेतु पूरी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा ( योजना ही नही बनी ) 



 30 ई रिक्सा की व्यवस्था की जाएगी (नही हुई) अधुरे निर्माण कार्य राणा तालाब सोन्दयीकरण, राणा तालाब पर ब्रिज निर्माण अधूरा , कुदनपुर रोड पर रोड अधुरे व नाली का निर्माण आज भी शुरूआत भी नही हुई , नेहरू पार्क का काम अधुरे , करोडो रूपये की नवीन पेयजल योजना अभी तक शुरू नही होकर नगरवासियों को लाभ नही मिला ।



सुभाष मार्ग मे नवीन शापिंग काम्पलैक्स डिजाइन अनुसार नही बनकर पार्किंग ही नही है ।पार्किंग बनाकर उसे हटा दिया , अब वाहन मालिक वाहन कहा ? खडा करेगे ! 



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...