श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
झाबुआ जिले में आचार संहिता का उल्लंघन , प्रशासन मौन!
भाजपा धनबल और गुण्डागर्दी पर उतारू है - विधायक श्री भूरिया!
झाबुआ । जिले में आचार सहिता का खुले रूप से उल्लघंन हो रहा है! जिला प्रशासन मौन है , इससे यह जाहिर होता है की प्रशासन की इसमें स्वीकृति है और
जिला प्रशासन भाजपा के दबाव में कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के नाम पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर भाजपा राजनीति कर रही है!
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जहां पर नगर निकाय के निर्वाचन है , वहां पर इस तरह के कार्यक्रम पर रोक लगानी चाहिए । इस सबंध में सरकार द्वारा नियुक्त नगर निगम पर्यवेक्षक श्री महेशचन्द्र चौधरी को लिखीत शिकायत भी प्रस्तुत की गयी है।
उक्त आरोप झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका ने लगाया है।
नेताद्वय ने बताया है कि आज शासकीय अस्पताल में आज रक्तदान शिविर रखा गया वहां पर खुले रूप से भाजपा के नेताओं के बैनर फोटो लगाये गये एवं भाजपा का चुनाव चिन्ह भी उसमें लगाया गया ।
उल्लेखनीय है कि रक्तदान का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री के फोटो वाले बेनर जिसमें भाजपा का चुनाव चिन्ह छपा हुआ लगाया गया जिससे खुले रूप से आदर्श आचार सहिता का उल्लघंन किया गया ।
जबकि वहां पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविज सर्जन सहित भाजपा नेता उपस्थित थे लेकिन उनके द्वारा इस सबंध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी।
इस सबंध में झाबुआ विधायक ने कडी आपत्ति लेते हुए कलेक्टर से चर्चा भी की है। सम्पूर्ण प्रशासन भाजपा की चाटुकारिता में लगा हुआ है। यदि प्रशासन इस पर कार्यवाही नहीं करता है तो कांग्रेस पार्टी घेराव करेगी ।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं पर यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा धनबल पर उम्मीदवार को डराने एवं पैसे देकर फार्म खिचवाने का भी आरोप लगाया है! पार्टी नेताओं ने बताया कि वार्ड नम्बर नौ के एक विडियों वायरल हो रहा है जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगया है साथ ही अन्य वार्ड में भी पैसे देकर उम्मीदवार को चुनाव से दूर रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
भाजपा धनबल और गुण्डागर्दी पर उतारू है,लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है भाजपा के गुण्डों को जवाब देगी और जनता भी भाजपा को सबक सिखायेगी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |