थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
वार्ड में लाएंगे विकास की बयार! नल जल योजना पर उठाए सवाल!
थांदला। थांदला में नप चुनाव धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा है। पार्षद पदों के उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के अलावा भीतरीघात से ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहे है। कुछ एक वार्ड को छोड़ दे तो लगभग हर वार्ड में उम्मीदवारों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
इधर पार्षद पद के प्रत्याशियों या उनके समर्थकों को जो चुनौती लग रही है। वही आम मतदाताओं को लिए रोचकता बन रही है।
वार्ड क्रमांक 11 की प्रत्याशी भूमिका आशीष सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनके वार्ड में पिछले कई समय से पेयजल की समस्या है।
उन्होंने विगत वर्षों में शुरू की गई करोडों की नल जल योजना पर सवालिया निशान करते हुए कहा कि करोड़ों की योजना आम नागरिक के काम नहीं आ रही है।
नगर सहित वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों की सफाई तक नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि वह वार्डवासियों की मांग पर चुनाव मैदान में आई है।
उल्लेखनीय है कि भूमिका आशीष सोनी वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हैं।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि वह भाजपा को अपनी 'राजनीतिक जननी' मानते हैं। चुनाव जीतने के बाद वह भाजपा को समर्थन करेगी।
उल्लेखनीय है कि इसी वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी ज्योति विपिन नागर, आम आदमी पार्टी से परवीन इमरान खान और पूर्व पार्षद, कांग्रेसी प्रत्याशी शीतल आनंद चौहान भी चुनावी मैदान में मजबूती के साथ खड़े है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |