थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट
देखिए कौन से वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन!
थांदला। नगर परिषद चुनाव में राजनीति के नित-नए रंग देखने को मिल रहे है। नगर परिषद चुनाव के शुरुआती दौर में जहां भाजपा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सिरदर्द बन रहे थे। वही एक-एक करके निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को अपना समर्थन दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद चुनाव के पूर्व भाजपा को बड़ी सफलता के रूप में वार्ड क्रमांक 6 निर्विरोध रूप में मिला है। भाजपा इसे चुनावी सफलता का आगाज कह रही है। वहीं कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है।
वार्ड क्रमांक 12 में निर्दलीय प्रत्याशी नीरज सोलंकी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश पटेल के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए चुनाव संचालक अनिल भंसाली ने बताया कि भाजपा की प्राथमिकता अपने प्रत्याशियों को विजयश्री दिलवाना और और कुछ वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े प्रत्याशियों को भाजपा के समर्थन में लाना है। भंसाली ने कहा कि भाजपा की विकास के क्षेत्र में अपनाई गई रीतियां नीतियां आम नागरिकों को पसंद आ रही है।
इसी का परिणाम है कि आने वाले नगर परिषद चुनाव में भाजपा अधिक से अधिक वार्डों में अपने प्रत्याशी को विजयश्री दिलवाएगी।
इधर वार्ड क्रमांक 12 के प्रत्याशी सोलंकी द्वारा प्रजापत को समर्थन देने के बाद नगर की राजनीति खेमे में हलचल मच गई है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा निर्दलीय प्रत्याशियों को भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में लाने का प्रयास युद्ध स्तर पर कर रही है। संभावना है कि आने वाले समय में कुछ अन्य वार्डों से भी ऐसे समाचार सुनने को मिल सकते हैं।
युवा और अनुभवी है सोलंकी!
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 12 के नीरज सोलंकी पिछले कई वर्षों से भाजपा और संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। सोलंकी युवा होने के साथ-साथ काफी अनुभवी भी हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में सोलंकी ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सोलंकी का भाजपा प्रत्याशी जगदीश प्रजापत के समर्थन में आ जाने से कांग्रेस की यह सीट मुश्किल में पड़ सकती है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |