Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

7 दिवसीय संगीतमय श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ!
खवासा से अक्षय चौहान कि रिपोर्ट



खवासा से अक्षय चौहान कि रिपोर्ट

7 दिवसीय संगीतमय श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ!

प्रजापति समाज ने निकाली कलश यात्रा!  

रामनारायण जी महाराज के मुखारविंद से 7 दिन तक बहेगी धर्म की गंगा!

खवासा में आज भागवत कथा के प्रथम दिन प्रजापति समाज द्वारा सुबह हनुमान मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई जो कि मुख्य मार्ग लोहार मोहल्ला, निम चोक,राम मंदिर,बाजना रोड होते हुए कथा स्थल बन्दीछोड बाबा मन्दिर बामनिया रोड स्कूल के पास पहुची।


कलश यात्रा में कलश सिर पर लेकर महिला चल रही थी एवं पीछे बग्गी में कथावाचक संत श्री रामनारायण जी महाराज बैठे थे। समाजजन बेंड बाजो पर आगे झूमते हुए चल रहे थे भागवत उठाने का लाभ संतोष प्रजापत द्वारा लिया गया।



श्री मद भागवत कथा का आयोजन 19 सितम्बर सोमवार से 25 सितम्बर रविवार तक किया जाएगा जिसमे कथावाचक संत श्री रामनारायण जी महाराज (श्री शनि शान्तिधाम आश्रम मिश्रौली धाम राजस्थान) के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक वाचन किया जाएगा। 


प्रथम दिन कथावाचक रामनारायण जी महाराज ने श्री मद भागवत का महत्व समझाया जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रजापति समाज ने समस्त नगर वासियो से अपील की कथा में पधार का धर्म का लाभ ले!





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...