नप चुनाव में चल रहा है जनसंपर्क का दौर!
बैनर, फ्लेक्स और प्रचार सामग्री से पट गया है नगर!
थांदला।नगर परिषद चुनाव में इन दिनों जनसंपर्क का दौर शुरू हो चुका है। वार्ड के प्रत्याशी घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वही पूरा नगर प्रचार सामग्रियों से पट गया है। बड़े-बड़े फ्लेक्स, बैनर और संबंधित पार्टियों के ध्वज नगर के मुख्य चौराहों सहित विभिन्न वार्डों में लग गए हैं। जिससे पूरा माहौल चुनावी दिख रहा है। जनसंपर्क में कुछ वार्ड प्रत्याशी ढोल और अपने समर्थकों के साथ तो कुछ प्रत्याशी गुपचुप तरीके से जनसंपर्क कर रहे हैं।
वार्ड 8 के प्रत्याशी ने किया सघन जनसंपर्क!
सोमवार को वार्ड क्रमांक 8 के भाजपा प्रत्याशी पारस तलेरा ने सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वार्ड की विभिन्न समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
जनसंपर्क के दौरान कई मतदाताओं ने वार्ड प्रत्याशी तलेरा को तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि वार्ड 8 आठ के प्रत्याशी पारस तलेरा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी रह चुके है। वार्ड में वे अपने मिलनसारी और सरल स्वभाव के चलते एक अलग ही छवि बनाए हुए हैं।
जनसंपर्क के अवसर पर थांदला नगर परिषद चुनाव प्रभारी सत्येंद्र यादव, चुनाव संचालक अनिल भंसाली, भाजपा के युवा नेता संजय भाबर, वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, गणराज आचार्य, महेश नागर, कमलेश लोढ़ा, राकेश सोनी, अरविंद रुनवाल, अमित शाहजी, गौरव लोढ़ा, अभय मेहता, नीरज सोनी, शैलेश कांकरिया, गगनेश उपाध्याय, प्रदीप गादिया, आरती सिसौदिया, मिलन कांकरिया, कमलेश तलेरा, श्रेणिक गादिया, माणकलाल लोढ़ा, अरुण गादिया, सुमित तलेरा, सुरेश नागर, सुशील नागर, हर्षित मेहता, प्रियांक मेहता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और भाजापा पदाधिकारी उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |