Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह कल पदभार ग्रहण करेंगी
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह कल पदभार ग्रहण करेंगी

दूरभाष पर चर्चा कर बताई जिले के लिए क्या है उनकी प्राथमिकता। 


झाबुआ। नवागत कलेक्टर रजनी सिंह कल दोहपर तक झाबुआ कलेक्टर का पदभार ग्रहण करेंगी। वे कलेक्टर सोमेश मिश्रा से चार्ज लेंगी। संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ श्रीमती रजनी सिंह आज संभागायुक्त डाॅ पवन कुमार शर्मा से मुलाकात के पश्चात भोपाल के लिए रवाना हुई है। 

यह होंगी प्राथमिकता!
श्रीमती सिंह ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि कलेक्टर के रूप में मेरा पहला जिला होगा। झाबुआ आदिवासी जिला है। आदिवासीयों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिलें यह मेरी प्राथमिकता होगी। शासन के कई अभियान चल रहे है। उनको भी हम सफलता से पूरा करेंगे। श्रीमती सिंह ने कहा की अभी नगरीय निकाय चुनाव है। वो भी हम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे। जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बैहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे। नवागत कलेक्टर ने कहा कि 21 सितंबर को दोपहर तक वे झाबुआ पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगी।

सतना जिले की निवासी है! 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनीक सेवा के अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के पति राघवेंन्द्र सिंह आलीराजपुर जिले के कलेक्टर है। श्रीमती रजनी सिंह मूल रूप से मध्यप्रदेश के सतना जिले की निवासी है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...