Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नप चुनाव के पूर्व थांदला में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो!
थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट



थांदला से सिद्धार्थ कांकरिया की रिपोर्ट

नप चुनाव के पूर्व थांदला में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो!

थांदला। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नप चुनाव के 4 दिन पहने स्टार प्रचारक के रूप में शुक्रवार को थांदला में रोड शो किया। विजयवर्गीय अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से थांदला पहुंचे। खुली जीप में सवार होकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपना प्रचार किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने विजयवर्गीय का स्वागत होल्डिंग, बैनर, ढोल ताशे और पुष्प मालाए पहनाकर किया। 


दशहरा मैदान से शुरू हुआ रोड शो!
नगर के सभी प्रमुख 15 मार्गो से होता हुआ नए बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान 25 से अधिक मंचों से विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। 


रोड शो में बारी-बारी से सभी 15 वार्डों के पार्षद रहे विजयवर्गीय के साथ!
भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने आए कैलाश विजयवर्गीय के साथ अपने अपने वार्डों से प्रत्याशी खुली जीप में सवार रहे। इस दौरान विजयवर्गीय ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करने की अपील की। रोड शो के दौरान भाजपा के पदाधिकारी अपने-अपने दो पहिया वाहन से विजयवर्गीय के साथ चल रहे थे। विजयवर्गीय के उक्त रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी थांदला पहुंचे थे। रोड शो में हुई देरी के बावजूद ग्रामीण जन शो को देखने के लिए डटे रहे। 


इस अवसर पर भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर के अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, चुनाव प्रभारी सत्येंद्र यादव, चुनाव संचालक अनिल भंसाली, भाजपा वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी, युवा नेता संजय भाबर, भाजपा वार्ड प्रत्याशी धापू वसुनिया, पंकज राठौर, लीला डामोर, जितेंद्र कन्नू मोरिया, संदीप गोलू उपाध्याय, माया सचिन सोलंकी, सारिका राकेश मेहता, पारस तलेरा, सूरज कोली, पीटर बबेरिया, ज्योति नितिन नागर, जगदीश मोहन प्रजापत, नसीम अब्दुल समद खान, लक्ष्मी सुनील पणदा, विद्या विक्रम सिंगोड़ आदि उपस्थित थे। 
गिर सकती है बागियों पर गाज!
कैलाश विजयवर्गीय के रोड शो के बाद सूत्रों की माने तो भाजपा के बागियों पर गाज गिरने की पूरी संभावनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि नगर के विभिन्न वार्डों में भाजपा के बागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। भाजपा से चुनाव मैदान में खड़े पार्षद पद के उम्मीदवारों का कहना है कि अनुशासन पूर्ण मानी जाने वाली भाजपा अपनी पार्टी में ऐसे बागियों को कतई बर्दाश्त नही करेगी। जो किसी भी वार्ड के चुनावी परिणामों को प्रभावित करें।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...