पूर्व नप अध्यक्ष बंटी डामोर की माता लीला डामोर के समर्थन में हुआ सघन जनसंपर्क!
थांदला। नगर परिषद चुनाव में कांटे की टक्कर माने जाने वाले वार्डों में अब प्रत्याशी पूरी ताकत लगा रहे हैं। प्रत्याशी वार्ड के मतदाताओं को संबंधियों, मित्रों, सोशल मीडिया के के माध्यम से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। चुनाव के अंतिम समय में कोई भी प्रत्याशी अपना वार्ड छोड़ने की स्थिति में नहीं है। वार्डों में अभी से रतजगा की स्थितियां बन रही है। सभी प्रत्याशी चौकन्ना हो गए हैं।
ऐसे ही वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा की ओर से नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष बंटी डामोर की माता लीला डामोर चुनावी मैदान में हैं। लीला डामोर के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती शर्मा, चुनाव प्रभारी सत्येंद्र यादव, चुनाव संचालक अनिल भंसाली, भाजपा वरिष्ठ नेता गणराज आचार्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता पवार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष आरती सिसोदिया, वार्ड के चुनाव प्रभारी मनीराम ब्रजवासी, बबलू ब्रजवासी गवली समाज के वरिष्ठ नंदू पटेल, छोटेलाल गवली, शेखर बृजवासी, सचिन बृजवासी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सघन जनसंपर्क कर लीला डामोर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इसी वार्ड से आप पार्टी की सोनिया अल्लू भाबर और कांग्रेसी से रमीला शंकर अपना भाग्य आजमा रही है। उक्त वार्ड में कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now