श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
खाद्य अधिकारी पर कार्रवाही के निर्देश अभी नहीं मिलें है - कलेक्टर
झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा झाबुआ में आयोजित चुनावी सभा के दौरान खाद्य विभाग की शिकायत मिलनें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाही किए जानें की बात कही गई थी। कलेक्टर ने इस मामलें में कहा है कि अभी ऐसा कोई निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नहीं मिला है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के सामनें करडावद बडी में संचालित राशन की दुकान पर अनाज समय पर नहीं मिलने और राशन में धांधली संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर उन्होंने खाद्य अधिकारी के बारें में कहा था कि, त्यागीजी की जिलें के बाहर जांच करवाएंगे। मेरा सफाई अभियान जारी है। जो गडबड करेगा, मामा किसी भी किमत पर उसे नहीं छोडेंगा।
मुख्यमंत्री के इस बयान पर कलेक्टर रजनी सिंह ने बताय कि खाद्य विभाग से संबंधित कुछ शिकायत थी। मुख्यमंत्रीजी ने इस बारे में कमिश्नर साहब से कुछ चर्चा की है। खाद्य अधिकारी मुकुल त्यागी के स्थानांतरण या अन्य कार्रवाही के संबंध में मुख्यमंत्री से उन्हें कोई निर्देश नहीं मिले है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |