पिटोल में निकले चल समारोह में 7 घंटे तक बिखरे सांस्कृतिक रंग,जमे रहे लोग!
पिटोल! सोमवार को पिटोल में शारदेय नवरात्री की शुरुआत पारम्परिक तरिके से उत्साह उमंग ओर बडी संख्या में आस पास के अंचलों से यहां पहुंचे मां के भक्तों की आराधना के बीच हुई।
यहां निकले चल समारोह में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित चल समारोह में बग्गी पर सवार माॅ अम्बे, झालोद गुजरात की ताशा पार्टी, सरदारपुर का अखाडा दल, पिटोल हायर सेकेण्डरी स्कुल के आदिवासी बच्चों के लोक नृतक दल की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समिपस्थ जिले अलिराजपुर के टीमरी डांस के साथ पिटोल के राजकमल बैंड के भजनों के साथ ही क्षैत्र में बहुचर्चित आदिवासी लोक संस्कृति पर आधारित गीतों के मधुर स्वर को बिखेरने वाले गायक कलाकार अखिलेश मछार व गायिका पुजा मण्डलोई(गुजरात) को देखने व सुनने के लिये भारी भीड जुटी।
चल समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक रंग बिखेरती
टोलियों ने 7 घंटे तक यहां जुटी इस भीड को बांधे रखा। अलग अलग गु्रपों में अपने अपने मन पसंद कलाकारों के बीच, युवा अपनें को थिरकनें से नहीं रोक सके। राधा कृष्ण मंदिर से निकला चल समारोह पिटोल बस स्टेण्ड से होते हुवे, मालटोडी, पुराना हाईवे, कुंदनपुर रोड, सदर बाजार होते हुवे पुनः शाम 7 बजे राधा कृष्ण मंदिर पहुंचा जहां मां अंबे की आरती के बाद घट स्थापना की गई। पूरे दिन कस्बे में धार्मिक माहौल बना रहा। प्रति वर्ष इस दिन व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रख चल समारोह में शरीक होते है किंतु इस वर्ष कतिपय व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खुले रखकर बैठे थे। जिसको लेकर अबकी बार ऐसे लोगों के अपने अपने धार्मिक नजरिये को लेकर ग्रामीणों में खासी चर्चाऐं रही।
जगह जगह हुआ स्वागत .....
कस्बे में जहां से भी मां का चल समारोह गुजरा ग्रामीणों ने अपने अपने तरीके से स्वागत किया। सदर बाजार में राम देवजी मंदिर चोराहे पर हजारों भक्तों का पुष्पों की बौछार कर संपुर्ण भक्तों का भव्य स्वागत किया। यहां बने स्वागत मंच के सम्मुख सभी कलाकारों नें अपनी प्रस्तुतियां दी। सरदारपुर की अखाडा पार्टी के कलाकारों नें यहां दिखाऐ अपने करतबों से दर्शकों की खुब दाद बटोरी।
फोटो 1 नवरात्री के प्रथम दिन चल समारोह में इस तरह उमडा माॅ के भक्तों का सैलाब।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |