झाबुआ। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पदभाद ग्रहण कर लिया है। पूर्व पुलिस अधीक्षक अरविंन्द्र तिवारी के स्थान पर आए है। श्री जैन ने पदभार ग्रहण करनें के बाद जिलें के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए।
पत्रकारों से चर्चा में श्री जैन ने कहा कि हमारा मूल उददेश्य है कि जिलें में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। आदिवासी जिला है, उनके हिसाब से उनके हित में हम काम करेंगे। मैं राज्यपाद महोदय के साथ था, राज भवन से आया हूं। जिलें पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का भी ध्यान है।
श्री जैन ने बताया कि मैने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सभी को निर्देश दिए है कि, हमारी और से किसी से भी दुव्र्यवहार न हो। कोई भी घटना या घटना की जानकारी मिलते ही हम घटना स्थल पर पहुंचे संभ्रांत लोगों से बात करे। मीडिया से बात करें। कोई घटना न हो, और हो गई है तो उसका जल्द से जल्द निराकरण करे।
गौरतलब है कि पूर्व पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र तिवारी द्वारा पाॅलिटेक्निक काॅलेज के छात्रों मे हुए विवाद के दौरान एक छात्र से अभद्र भाषा में बात करने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने स्थानांतरण के बाद 19 सिंतबर को ही निलंबित कर दिया था। तब से पुलिस अधीक्षक का पद खाली था।
राजभवन से दो आईपीएस आए!
नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन ऐसे दूसरे आईपीएस अधिकारी है, जो राजभवन से आए है। इनके पूर्व पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन की सुरक्षा में तैनात थे। जिन्हे झाबुआ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |