खवासा से अक्षय चौहान की रिपोर्ट
शुभ महूर्त में की गई हनुमान चौक एवं रोग्या देवी पर माता रानी की स्थापना!
9 दिनों तक रहेगी गरबो की धूम,आर्केस्टा पार्टियां दे रही प्रस्तुति!
जगमगाती रोशनी से खिल उठे पंडाल!
खवासा। शारदीय नवरात्र का आरंभ सोमवार से हो चुका है जो 4 अक्टूबर को नवमी तिथि के साथ समाप्त होंगे। इस साल पूरे नौ दिनों के नवरात्र पड़ रहे हैं। नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाती है।
नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है।
हिंदूओं का बड़ा त्योहार शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू जो गया है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां जगदंबा पृथ्वी पर निवास करती हैं.
नवरात्र के दिनों में लोग व्रत रखते हैं एवं धूमधाम से मनाते है।
खवासा में समितियों द्वारा काफी दिनों से नवरात्रि को लेकर भव्य तैयारी की जा रही थी सोमवार को
शुभ महूर्त में हनुमान चौक एवं रोग्या देवी पर माता जी की स्थापना की गई हनुमान चौक पर पंडित विजय व्यास के मंत्रोच्चार से विधि विधान से पूजन अर्चना कर समिति अध्यक्ष मनोज चौहान द्वारा माता जी की स्थापना कराई गई स्थापना के पश्चात गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जगमगाती रोशनी के साथ संकट मोचन मित्र मंडल का 11 वॉ नवरात्रि मनाया जा रहा है
इसमे प्रवीण म्यूजिकल ग्रुप अहमद बोला द्वारा गरबो की प्रस्तुति दी जा रही है वही नगर के प्राचीन रोग्या देवी मंदिर पर महाकाल म्यूजिकल ग्रुप पेटलावद द्वारा गरबो की प्रस्तुति दी जा रही है।
दोनो ही जगह इस बार काफी उत्साह के साथ नवरात्रि मनाई जा रही है जिसमे विशेष डेकोरेशन के साथ जगमगाती लाइट में गरबे पारम्भ हो रहे है जो धीरे धीरे गरबे का रंग चढ़ेगा। दोनो ही समितियों ने अधिक से अधिक संख्या में नगरवासियों को नवरात्रि महोउत्सव में आने के लिए आग्रह किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |