Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कर सलाहकार परिषद ने सांसद से मुलाकात की!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट




श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

कर सलाहकार परिषद ने सांसद से मुलाकात की!

भवन आवंटन के लिए दिया आवेदन!


झाबुआ। कर सलाहकार परिषद के पदाधिकारियों ने रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर से सौजन्य भेंट कर परिषद के लिए भवन/कक्ष आवंटन करने की मांग की! सांसद श्री डामोर ने पदाधिकारियों को भूमि आवंटन का आश्वासन दिया!


कर सलाहकार परिषद के अध्यक्ष संजय गांधी एवं सचिव बलवंत हाडा के नेतृत्व में आज सांसद कार्यालय पर परिषद के सदस्यों ने एक आवेदन दिया! जिसमें उल्लेख किया गया है कि झाबुआ-आलीराजपुर जिले में लगभग 40-42 कर सलाहकार, व्यापारियों की सेवा हेतु कार्यरत है! व्यापारियों के साथ अप्रत्यक्ष रूप से देश की सेवा व कर संग्रहण में भी अमूल्य योगदान करते है।


इस कार्य हेतु सभी कर सलाहकारगणों को निरंतर मासिक रूप से कानूनी शिक्षा, कार्यशाला व सम्मेलन की आवश्यकता होती है। जिसके लिए परिषद को कोई किराये का स्थान , सभागृह या होटल लेना पडता है। जो कि बहुत ही खर्चीला होता है। जिसका आर्थिक बोझ परिषद पर पडता है।


कर सलाहकार परिषद के पदाधिकारियों ने आवेदन देते हुए परिषद की मासिक सभा व कार्यशाला के आयोजन हेतु एक स्थाई भवन आवंटित करने का आग्रह किया है। सांसद ने परिषद के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा की परिषद के पदाधिकारी भवन बता दे तो वे  आवंटन में पूरा सहयोग देंगें।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...