नगर पालिका, नगर परिषद का सम्मेलन प्रशासन के लिए भारी!
जिला निर्वाचन अधिकारी के संशाधित आदेश में की गई काट-पीट!
तीन दिन में तीन बार किया तिथियां में संशोधन!
झाबुआ! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनी सिंह ने नवागत कलेक्टर के रूप में प्रभार लेते ही नगर पालिका और नगर परिषद के निर्वाचन तो कुशलता से संपन्न करवा दिए लेकिन, प्रथम सम्मेलन करवाना उनके लिए भारी पड रहा है। इसकी वजह जों भी हो लेकिन, इसकी तारीखों में तीन बार संशोधन करना यही दर्शाता है!
नगर पालिका, नगर परिषद चुनाव के परिणाम 30 सिंतबर को आ गए थे। प्रथम सम्मेलन और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 8 अक्टूबर को एक आदेश निकाला गया! जिसके अनुसार सभी स्थानों पर 18 अक्टूबर का दिन तय किया गया था! इसके लिए पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त कर दिए थे।
दो दिन बाद ही 10 अक्टूबर को संशोधित आदेश जारी किया गया! जिसके अनुसार झाबुआ नगर पालिका का प्रथम सम्मेलन 18 अक्टूबर , नगर परिषद पेटलावद 17 अक्टूबर, नगर परिषद थांदला 18 अक्टूबर और नगर परिषद रानापुर में 17 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित करना बताया गया। लेकिन रात तक इसी आदेश में सुधार कर सम्मेलन की तिथियों में बदलाव कर दिया गया।
प्रिंटेड संशोधित आदेश में हाथ काट पीट कर सुधार किए जाने के बाद दो स्थानों के सम्मेलन की तिथियों में बदलाव किया गया। झाबुआ नगर पालिका में 18 की जगह 16 अक्टूबर और नगर परिषद रानापुर में 17 की जगह 19 अक्टूबर को प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न किए जाएंगे!
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनी सिंह ने दूरभाष पर बताया कि कन्फ्युजन में आदेश निकल गया था। अब अलग-अलग चार दिन वाला आदेश जारी किया गया है। पहली बार के आदेश में एक ही डेट कर दी थी। और एक ही दिन में चार स्थानों पर चुनाव होने से परेशानी होती है। दूसरे आदेश मंें जल्दी बाजी में दो डेट का आदेश निकल गया था। लेकिन सही आदेश चार अलग-अलग डेट का है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |