LAW COLLEGE : कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुश खबर!
लॉ कॉलेज के लिए शासन ने दी बड़ी सौगात!
झाबुआ! कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश शासन ने बहुत बड़ी सौगात दी है! उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) झाबुआ और अलीराजपुर जिले के नवीन भवन के लिए 759 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है!
शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे.सी. सिन्हा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शासकीय महाविद्यालयों के नवीन भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी की गई।
उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आपत्ति के बाद वर्ष 2010 से महाविद्यालय में लगने वाली फैकल्टी बंद कर दी गई थी। अब लॉ कॉलेज के नवीन भवन बनने के बाद जिले के विद्यार्थियों को सुविधा मिल जाएगी। श्री सिन्हा ने बताया कि भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर अधिग्रहण किया जा चुका है!
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य युवा एडवोकेट उमंग सक्सेना ने कहा कि प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे की झाबुआ में लॉ कॉलेज के लिए एक अलग भवन हो। और सभी के संयुक्त प्रयास से शासन ने झाबुआ जिले को एक बड़ी सौगात दी है। इस भवन के बनने के बाद लॉ करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |