Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नन्हें स्वयं सेवकों नें बाल पथ संचलन में भाग लेकर भविष्य में संघीय विचारधारा को पिटोल में आगे बढाने के दिये संकेत!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

नन्हें स्वयं सेवकों नें बाल पथ संचलन में भाग लेकर भविष्य में संघीय विचारधारा को पिटोल में आगे बढाने के दिये संकेत!

अभी तो चलना सीखा ही था ओर रास्ता तय करने के लिये कर दी कदम ताल!

पिटोल ! पिटोल में रविवार शाम चार बजे ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब तीन चार साल के नन्हें बच्चों नें संघ की वेशभुषा में अपने बडों के साथ कदमताल कर दी। स्थानीय बालक प्राथमिक विद्यालय से तकरीबन 125 छोटे एवं बडे स्वयं सेवकों का पथ संचलन गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जिसका ग्रामीणों नें जगह जगह स्वागत किया। 


स्वयं सेवकों द्वारा स्वयं कदमताल के साथ वाद्य यंत्र बजाऐ जा रहे थे। तन पर सफैद शर्ट, खाकी पेंट व सिर पर काली टोपी के साथ हाथ में डंडा लिये इन नन्हें स्वयं सेवकों में उत्साह देखा गया। झाबुआ से केनरा बैंक मेनेजर गिरिश निरंजनी नें पथ संचलन के पुर्व बौद्धिक दिया। 



गत एक सप्ताह से पिटोल में सरसंघ चालक जगदीश खतेडिया की अगुआई में स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन के लिये नन्हें सेवकों में इस कार्यक्रम हेतु उत्साह का संचार किया जा रहा था। विचारधारा से अवगत करवाया जा रहा था व साथ ही संघीय विचारधारा के साथ अनुशासन का पाठ भी पढाया जा रहा था।



व्यवस्था को लेकर पुलिस रही सतर्क बाल पथ संचलन को लेकर स्थानीय पुलिस चैकी प्रभारी रमेश कोली के नेतृत्व में एसआई पलवार सहित पुलिस जवान व ग्राम कोटवाल सुरक्षा में लगे रहे। बच्चों के शामिल होने के कारण यातायात व्यवस्था पर उनकी खास नजर थी। वहीं कानुन व्यवस्था में कहीं कोई सेंधमारी न हो उसके लिये सतर्कता बरतते देखा गया।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...