Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई के मिठाई निर्माण स्थल पर कार्रवाही!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-10-24T13:15:00Z


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई के मिठाई निर्माण स्थल पर कार्रवाही!

खाद्य विभाग और नापतोल विभाग द्वारा मावा और मिठाई जप्त!

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की राणापुर तहसील मुख्यालय पर रविवार को खाद्य विभाग ने एक शिकायत के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय के भाई की मिठाई के निर्माण स्थल से सवा क्विंटल मावा जप्त किया गया। खाद्य विभाग को मिली शिकायत में बताया गया था कि मिठाई बनाने के लिए मावा गुजरात से लाया गया है। जो कि नकली है!

दो विभागों ने की कार्रवाही!
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा ने बताया कि रविवार को राणापुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग और नापतोल विभाग के श्रम सहायक संजय पांचाल द्वारा सरदार पटेल मार्ग स्थित नरसिंह महाराज के मिठाई निर्माण स्थल से 1.25 क्विंटल मावा जप्त किया गया। मावा का नमूना जांच के लिए लिया गया है तथा मावे की प्रारंभिक जांच में वनस्पति तथा स्टार्च नहीं होना पाया गया। जप्त की गई सामग्री की किमत 33 हजार 750 रूपये है! श्री अलावा ने बताया कि शेष अन्य पैरामीटर्स की जांच के लिए नमूने को भोपाल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जप्त किए गए मावे से बनाई गई 40 किलो मिठाई भी जप्त कर ली गई है!

यहां होगी जांच! 
श्री अलावा ने बताया कि नकली मावा की शिकायत के आधार पर नरसिंह महाराज की दुकान के निर्माण स्थल से जप्त किए गए मावे की जांच भोपाल स्थित फुड टेस्टिंग लेबोरेटरी पर की जाएगी। जांच रिपोर्ट लभगभ 10 से 15 दिनों मे आएगी! जप्त कि गई 40 किलो मिठाई इसी मावे से निर्मित थी जो अलग-अलग प्रकार की है। जांच रिपोर्ट में मावा नकली पाया जाता तो यह मिठाई भी नकली ही होगी! इसी आधार पर मिठाई जप्त की गई। प्रारंभिक स्थिति में नमूने जांच के लिए जा रहे है! शेष आगामी कार्रवाही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जाएगी!


भाजपा नेता के भाई है फर्म के मालिक!
खाद्य विभाग और नापतौल विभाग द्वारा कि गई संयुक्त कार्रवाही में पता चला है कि नरसिंह महाराज के मिठाई निर्माण स्थल के अलावा एक अन्य फर्म सागर स्वीटस के मालिक सुशील कुमार उपाध्याय है जो कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय के भाई है। बताया जाता है कि जिस निर्माण स्थल पर विभाग द्वारा कार्रवाही की गई वह भाजपा जिला उपाध्यक्ष का निवास स्थल भी है। 


मप्र से गुजरात तक फैला है व्यवसाय!
श्री उपाध्याय बंधुओं का व्यवसाय मप्र और गुजरात तक फैला हुआ है। राणापुर में नरसिंह महाराज और सागर स्वीटस के नाम से झाबुआ बस स्टैंड स्थित नरसिंह महाराज और गुजरात के दाहोद शहर में भगवती रेस्टोरेंट के नाम से एक दुकान है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय सांसद श्री डामोंर के करीबी माने जाते है। 



जांच पर अभी से शंका!
दीपावली पर्व के ठीक एक दिन पहले प्रशासन द्वारा की गई इस बडी कार्रवाही के बाद राजनीति हल्कों में इसकी खासी चर्चा हो रही है! भाजपा जिला उपाध्यक्ष के राजनीतिक प्रतिद्वंदी तो यहां तक कह रहे है कि जांच भी निष्पक्ष नहीं होगी, भोपाल में इसे प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है!



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...