Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

श्रीराधाकृष्ण सरकार मंदिर में 56 भोग के साथ अन्नकूट का भव्य आयोजन!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट





श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्रीराधाकृष्ण सरकार मंदिर में 56 भोग के साथ अन्नकूट का भव्य आयोजन!

झाबुआ। नगर के मध्य राजवाडा चैक के समीप राधाकृष्ण मार्ग स्थित प्राचीन श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर आज अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया! इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद का नैवेद्य लगाया गया! नगर की धर्मप्रेमी जनता  ने महाआरती और अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया।



दीपावली पर्व के अगले दिन प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले नववर्ष पर गोवर्धन पूजा के साथ ही अन्नकूट का आयोजन होता है। लेकिन इस वर्ष दीपावली के अगले दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण अन्नकूट का आयोजन रविवार को रखा गया। 


तुलसी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती देविका बैरागी ने बताया कि प्रातः काल मंदिर प्रांगण में गायगोबर से निर्मित गोवर्धन पूजा और अभिषेक किया गया। इसके बाद परिक्रमा और 56 भोग सामग्री की सजावट की गई। श्रीराधाकृष्ण सरकार के महंत मनीष बैरागी द्वारा महाआरती की गई। जिसमें बडी संख्या में भक्तगण मौजूद थे! मंदिर प्रांगण में ही अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। 


आयोजन के सफलता में तुलसी सेवा समिति के सदस्य महंत अजय बैरागी, निशा बैरागी, हार्दिक बैरागी, ओजस्व बैरागी, मैधावी बैरागी, श्रीमती कविता बैरागी, पंखुरी बैरागी,  चंन्द्रशेखर बैरागी, सरिता बैरागी, मनोज पाठक, पंकज टेलर, महेश सोलंकी, डाॅ सिन्हा, गोपाल सोनी, प्रमोद सोनी, अंजु, राजकुमारी, स्वीटी सोनी, देवेन्द्र चैहान (मौटा मुन्ना), संदीप मिश्रा, सचिन सिसोदिया, का विशेष सहयोग रहा! 






ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...