Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मण्डली बडी में पिटोल पुलिस की कार्यवाही!
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट



पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

मण्डली बडी में पिटोल पुलिस की कार्यवाही!

कपास के खेत में 6 किलो वजन के 10 गांजे के पौधे जप्त कर आरोपित को किया गिरफ्तार!

पिटोल ! समिपस्थ ग्राम मण्डली बडी में मंगलवार सुबह पुलिस नें मुखबीर की सुचना पर गांजे की हो रही खेती को लेकर दबीश दी जिसमें पुलिस को गांजे के 10 पौधे जप्त करने में सफलता मिली है। 


आरोपित मुकेश पिता जेमाल अजरवानिया उम्र 28 वर्ष के कपास के खेत में ये पौधे उगाऐ गऐ थे। जिन्हें पुलिस नें जप्त कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। 


दबीश दल के मुखिया चैकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि आरोपित के घर के पास कपास के खेत में अवैद्य रुप से गांजे के पौधे कपास के बीच बीच में लगा रखे थे जिन्हें दबीश देकर जप्त कर आरोपि मुकेश को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

दबिश दल में ये थे मौजुद 

खेत में दबीश देने पहुंचे दल में एएसआई राजाराम भगोरे, कमलकोत पलवार, आरक्षक अजित, हिमांशु, सचिन, सुरेन्द्र एवं पिटोल पटवारी जाटव सहित ग्राम कोटवार भी उपस्थित थे। 


उल्लेखनिय है कि गत दिनों पिटोल में चैकी के समिप ही एक दुकान से गांजा जप्त किया गया था। सुत्रों की माने तो अंचलों के कई खेतों में इस तरह से दबे छुपे गांजे के पौधे खडी फसल के बीच तैयार कर शोकीनों को गांजा उपलब्ध कराया जाता है।




ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...