श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
सडक दुर्घटना में एक बालिका सहित तीन की मौत।
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात।
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव।
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में मेघनगर थाना अंतर्गत ग्राम पिपलखुंटा क्षेत्र मे आज हुई एक सडक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद घुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर पुलिस पर पथराव भी किया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर ग्राम पिपलखुंटा स्थित पिपलोदा नाके पर आज दोपहर एक डंफर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जब की एक गर्भवती महिला घायल हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि डंफर वाहन क्र. जीजे 16 एयु 5521 ने मोटर साईकल को टक्कर मार दी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रकाश पिता सेवा 27, राजली पिता प्रकाश 4, नटवर पिता उदिया 26 सभी निवासी पिपलखुंटा की मौके पर ही मौत हो गई।
एक गर्भवती महिला रतनी बाई पति प्रकाश घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
श्री कुर्वे ने बताया कि डंफर के ड्रायवर को पुलिस कस्टडी में ले लिया है।
रंभापुर चैकी प्रभारी नवलसिंह बघेल ने बताया कि मृतकों के शव अभी घटना स्थल पर ही है। डंफर का ड्रायवर अपने आप को बचाने के लिए एक मकान में छुप गया था। उसे सुरक्षित बाहर निकालनें में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पडी।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया।
मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मृतकों की मौत का मुआवजा डंफर के मालिक से नहीं मिल जाता, तब तक मृतकों के शव घटना स्थल से नहीं उठाने देंगे।
समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर लगभग 300-400 ग्रामीण एकत्रित है। इसके साथ ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडीओ (पुलिस) मेघनगर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |