श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में जनभागीदारी बढ़ाने का प्रयास।
जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने सहयोग का बढ़ाया हाथ!
झाबुआ! राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर सभागृह में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा की गई। बैठक में नगर के विभिन्न सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्था, धर्मगुरू, एनजीओ एवं निजी संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी एस ठाकुर द्वारा टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुई की, तथा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार देने हेतु निवेदन किया।
टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार का महत्व बताते हुए कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को निक्षय मित्र बनने हेतु आग्रह किया।
देश में चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों के उपचार के परिणामों में सुधार के लिए रोगियों को पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिसमें सामाजिक उत्तरदायित्व, जनप्रतिनिधियों, तथा संभावित दाताओं को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को पोषण सहायता वितरण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल ने बताया कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 50 प्रोटीन मिनरल्स पाउडर बच्चों एवं बुजुर्ग क्षय रोग ग्रस्त मरीजो को दिये जाएँगे। श्री बाबेल ने बैठक के दौरान कलेक्टर रजनी सिंह को प्रोटीन पाउडर का एक डिब्बा प्रतीक स्वरूप भेंट किया।
उन्होंने बताया कि इस पावडर में प्रोटीन्स, आयरन और मिनरल्स की कमी को दूर करेगा। जो की क्षय मरीजो को बहुत ज़रूरी रहती है।
श्री बाबेल ने कहा कि ज़रूरत होने पर आगे भी और प्रोटीन पाउडर दिये जाएँगे। तभी टीबी हारेगा , देश जीतेगा!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |