Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

दो खेतो से 92 लाख के गांजे के पौधे जप्त।
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-11-21T10:08:03Z


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ जिले में पुलिस की बडी कार्यवाही।

दो खेतो से 92 लाख के गांजे के पौधे जप्त। 

एक आरोपी गिरफतार, एक फरार। 

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की पेटलावद थाना पुलिस ने एक गांव में दबिश देकर बडी संख्या में गांजे के पौधे जप्त किए है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार किया है। जब कि एक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।


पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनु डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात सारंगी पुलिस चौकी एवं थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर ग्राम हनुमंत्या के खेत के बीचों बीच अवैध गांजे के 290 पौधे जप्त किए गए। जिनका वजन कुल 6 क्विंटल 29 किलो था। और इसका मूल्य 60 लाख होना पाया गया। खेत के मालिक आरोपी पिस्सुलाल उर्फ पिछुलाल पिता खीमाजी मैडा उम्र 50 निवासी हनुमंत्या को गिरफतार कर लिया है।


इसी गांव में एक अन्य ग्रामीण के खेत से 120 गांजे के पौधे जप्त किए। जिनका वनज 3 क्विंटल 25 किलो है। इसकी किमत लगभग 32 लाख होना पाया गया। खेत का मालिक आरोपी अमरसिंह पिता लक्ष्मण गरवाल मौके से भाग गया। 


एसडीओपी डाबर ने बताया कि दोनो आरोपियों के खेत से कुल 410 गांजे के पौधे जप्त किए गए। जिनका वजन 9 क्विंटल 50 किलो है। इनकी किमत लगभग 92,00,000 रूपये है। पुलिस ने पेटलावद थाने में एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 


अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में पेटलावद थाना प्रभारी राजुसिंह बघेल, सारंगी चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान, उप निरीक्षक रामेश्वर गामड, उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक भगतसिंह सोलंकी, ज्ञानचंद, आरक्षक महिपाल, अजय, दंगल, शिवभानु, महिला आरक्षक केला बघेल, सैनिक मनजीत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...