दो की मौत, एक घायल!
रेल यातायात बाधित!
झाबुआ। जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन के पास एक दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। जब की एक घायल हो गया। मुबई-दिल्ली रेल लाईन पर बंद रेलवे फाटक को तोडकर एक ट्रक मोटरसाईकल सवार को कुचलता हुआ निकल गया। दुर्घटना के बाद से रेल यातायता बाधित हो गया। रेल विभाग द्वारा राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल आवागमन के लिए एक (अप) लाईन खोल दी गई है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार सुबह रतलाम-मेघनगर के बीच बामनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक का गेट नं. 72 बंद था। इसके खुलने का इंतजार राहगीरों द्वारा किया जा रहा था। उसी दौरान लोडेड ट्रक क्र. जीजे 17 जीए 8187 रेलवे के बंद फाटक को तोडकर आगे निकल गया। फाटक खुलनें के इंतजार के खडे मोटरसाईकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गए।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घटना स्थल से जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में कालू डोडियार 30 निवासी रामपुरिया और मनोरमा भंडारी 50 निवासी करवड की मौत हो गई। इसमें सुभाष भंडारी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पेटलावद स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। घटना के बाद मौके से ट्रक ड्रायवर फरार है।
पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठोर ने जानकारी देते हुए बताया की रेलवे ट्रेक पर ग्रामीणों द्वारा घटना के विरोध में धरना देकर आंदोलन किया जा रहा था। उनकी कुछ मांग थी। हमनें सुन ली है। बातचीत के बाद सभी ग्रामीण वहां से उठ गए है। एक ट्रेक पर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक खडा है। उसे हटाने के लिए रतलाम से क्रेन बुलवाई गई है। लेकिन एक अन्य ट्रेक चालू हो गया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |