Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जांच के दायरे में आए सराफा व्यापारियों के बचाव का प्रयास!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-12-03T15:54:22Z


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

आंध्र प्रदेश में लूट का मामला!

जांच के दायरे में आए सराफा व्यापारियों के बचाव का प्रयास! 

प्रभारी मंत्री और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात! 

झाबुआ। आंध्र प्रदेश में लाखों की लूट के मामले में जाॅच करने आई पुलिस रानापुर के सराफा व्यापारियों से पूछताछ करने के बाद वापस आंध्र प्रदेश लौट गई। 


मामलें को लेकर व्यापारियों के परिजनों और समाजजनों ने प्रभारी मंत्री और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पुलिस द्वारा परेशान न किए जाने की मांग की। 


पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश में लूट का अपराध पंजीबद्व है। इसके तहत वहां की पुलिस गुजरात और रानापुर में जांच करने के लिए आई है। 


आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस मामलें में हमसे सहयोग करने संबंधी पत्र लिखकर दिया था। सराफा व्यापारियों से पूछताछ के बाद उनके (आंध्र प्रदेश पुलिस) के पास वारंट होगा, उसी आधार पर कार्रवाही होगी। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामलें को लेकर रानापुर के कुछ लोग आज प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार और मुझसे मिले थे। चर्चा में यही बात सामनें आई है कि पुलिस द्वारा किसी को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए। 


पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि हमनें भी आंध्र प्रदेश पुलिस को यह निर्देश दिए है, कि अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाए। आपको लगता है कि जो आरोपी है या जिनसे पूछताछ करना है, उनको हम रानापुर थाने पर बुला लेंगे। आप उनसे निश्चित समय में पूछताछ कीजिये। और बार-बार परेशान करने की आवश्यकता नहीं है। 


उल्लेखनीय है कि गुजरात के आरोपियों ने आंध्र प्रदेश में लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात शामिल थे। 


आरोपियों द्वारा लूट का माल रानापुर के सराफा व्यापारियों को बेचना बताए जाने पर, आंध्र प्रदेश पुलिस इस घटना की जांच के लिए कई बार रानापुर आ चुकी है। तभी से यह मामला नगर में जनचर्चा का विषय बना हआ है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...