जिला सहकारी बैंक की दो शाखाओं में बचत पखवाड़ा का आयोजन संपन्न।
वरिष्ठ नागरिकों और अमानतदारो का किया सम्मान!
झाबुआ! जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ कि शाखा कल्याणपुरा द्बारा बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर एस वसुनिया के सफल नेतृत्व मार्गदर्शन में 1 से 15 दिसंबर तक बचत पखवाड़ा आयोजन में बुधवार को शाखा में आयोजित किया गया।
आयोजन में मंडल अध्यक्ष भारत राठौर, वरिष्ठ बापू डामोर, अंलकेश घोड़ावत शाखा प्रबंधक राधेश्याम बारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दिप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजा किया गया।
जिसके तहत बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए अमानतों पर ब्याज दरों में वृद्धि की जाकर ज्यादा से ज्यादा अमानतों का संग्रहण किया जा सके शाखा को दिए लक्ष्य पूर्ति का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में श्रेष्ठ अमानत भारत जाडेजा,हरिश टेलर,अलकेश घोड़ावत, जगदीश चंद्र शर्मा, लक्ष्मण प्रजापति, सुनीता जडेजा, ऊंकार नायक, शारदा नायक आदि का मुख्य अतिथि द्वारा शाल श्रीफल पुष्प माला और गुलाब के गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
उक्त आयोजन का संचालन सहायक लेखापाल मनीष बैरागी एवं आभार पर्यवेक्षक गुलाब सिंह निनामा ने माना।
इस अवसर पर शाखा स्टाफ में हेमेंद्र सिंह राठौर, संस्था प्रबंधक नटवर सिंह नायक, रायसिंह निनामा, परतसिंह पणदा,वालिया बारिया, गोपीचंद बारिया, रामसिंह गुण्डीया, जुवान सिंह पणदा,भारत तालियां, शंकर सिंह निनामा भाजपा मिडिया प्रभारी प्रकाश चौहान आदि उपस्थित थे।
आयोजन में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भारत राठौर ने अपने उद्बोधन में समस्त किसान आमानदारो से बचत संग्रहण करने कि अपील की गई।
ऐसा ही एक समारोह 7 दिसंबर को शाखा पारा में बचत पखवाड़े अंतर्गत ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
बैंक शाखा प्रबंधक आशीष माहेश्वरी ने बताया की समारोह में वरिष्ठ नागरिकों एवं अमानतदारो को सम्मानित किया गया।
जिसमे उनको जमा अमानतो पर अन्य बैंकों से अधिक ब्याज दर एवम बैंक की अन्य सुविधाओं जैसे एटीएम आदि के बारे में बताया गया ।
उक्त आयोजन में 28 लाख की अमानत नगद एवं अन्य बैंक चेक के माध्यम से प्राप्त की गई।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |