Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने गांवों में पहुंची कलेक्टर रजनी सिंह
पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-12-07T10:47:30Z

पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट

सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने 
प्रशासनिक अमले के साथ गांवों में पहुंची कलेक्टर रजनी सिंह

ग्रामीणों नें खुलकर बताई कलेक्टर को समस्याऐं!

गांवों में जल समस्याऐं प्रमुखता से आई सामने!

पिटोल ! बुधवार को जिला कलेक्टर रजनी सिंह क्षैत्र के दोरे पर थी उन्होने शासन द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी संस्थाओं में चल रहे जनहितेषी कामों को देखने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समुचित रुप से मिल रहा है या नहीं उसको लेकर निरिक्षण ही नहीं किया अपितु ग्रामीणों से चर्चा भी की। 


पहले प्रा. स्वा. केन्द्र पिटोल जाकर आवश्यक 299 दवाईयों के साथ ही जीवन रक्षक दवाई यहां पर उपलब्ध है या नहीं। लेब का निरिक्षण किया वार्ड में जाकर प्रसुताओं को अच्छा खाना मिल रहा है या नहीं। डयुटी रोस्टर के साथ ही साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिये। 


कलेक्टर इसके बाद हायर सेकेण्डरी स्कुल के बच्चों से रुबरु हुई पढाई में आ रही असुविधाओं को जानने के बाद समस्याऐं जानी पश्चात वह यहां बन रहे लगभग 3 करोड के नवीन हायर सेकेण्डरी स्कुल पर पहुंची जहां ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों नें कन्या हायर सकेण्डरी को यहां संचालित करवाने हेतु चर्चा की। 


हाथ में लेकर देखा अनाज खाने योग्य है या नहीं!
अपने इस दोरे में कलेक्टर भीमफलिया सोसायटी पर भी पहुंची जहां हितग्राहियों को अनाज वितरित किया जा रहा था। महिलाओं को वितरीत किये गऐ अनाज की गुणवत्ता किस प्रकार की है क्या वह खाने योग्य है भी या नहीं निरिक्षण किया। कलेक्टर के यहां पहुंचते ही ग्रामीणों का जमावडा हो गया था जिन्होने जल समस्या से भी अवगत करवाया। 


जल आपुर्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी ओर निराशा भी बुधवार को कलेक्टर के इस दोरे में पिटोल पंचायत में, भीमफलिया पंचायत के कालिया में व पिपलिया इजगढ में पानी की समस्याऐं प्रमुखता से सामने आई है जिसमें पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते व स्थानीय प्रबंधन के साथ ही बिजली के लो वाल्टेज के कारण ग्रामीणों को नियमित जल प्रदाय नहीं हो पाने की समस्याऐं सामने आई है। 


पिटोल में सरकार की दो दो नल जल योजनाऐं लापरवाही की भेंट चढी हुई है नतीजा कई बरसों से ग्रामीण यहां खरीद कर पानी पी रहे है। 


नल जल योजना की जमीनी हकीकत यहां शासन के उन समस्त दावों की पोल खोल रही है जिसमें वे हर घर जल की बात कहते है। करोडों रुपऐ खर्च होने के बाद घरों पर नल तो लगे है पर जल नहीं पहुंच सका है। 


कलेक्टर रजनीसिंह नें सख्त लहजे में जिम्मेदारों को उनकी लापरवाही के चलते ग्रामीणों को हो रही जल समस्या के लिये नोटिस देकर कार्यवाही करने की बात कही है। 


वहीं पिटोल में हाईवे पार कर स्कुल आने जाने वाले छात्र छात्राओं की किसी दुर्घटना से सुरक्षा के लिये रम्बल स्ट्रीप बनवाने के निर्देश देने की बात कही। 


गौरतलब है कि गत दिनों यहां पहुंचे पीडब्ल्युडी मंत्री गोपाल भार्गव से ग्रामीणों ने उक्त जगह पर अण्डर ब्रिज बनवाने की मांग की थी जिससे रोड पर वाहनों व छात्र छात्राओं का सुरक्षित आवागमन हो सके!



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...