श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल का चयन!
जिले के युवाओं को बनाएंगे आत्म निर्भर!
झाबुआ! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (नई दिल्ली) द्वारा अंचल के प्रतिष्ठित केशव इंटरनेशनल स्कूल का हाइब्रिड लर्निंग, डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास संस्थान के रूप में चयन किया है।
प्रधानमंत्री के डिजिटल साक्षरता तथा कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माइक्रोसॉफ्ट, Tech Avant - Garde तथा अन्य कंपनियों के सहयोग से यह प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जा रहा है।
संस्था के संचालक ओम शर्मा ने बताया की झाबुआ जिले से इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एकमात्र केशव इंटरनेशनल स्कूल का ही चयन किया गया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के द्वारा न केवल विद्यालय के छात्रों को डिजिटल प्लेटफार्म पर ट्रेनिंग दी जावेगी।
सम्पूर्ण जिले के 1000 छात्रों को प्रतिवर्ष इस माध्यम से डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जावेगी जो की निश्चित ही इस जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |