Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

GUJRAT BJP का आमंत्रण!
श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-12-10T15:43:50Z


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

GUJRAT BJP का आमंत्रण!

ELECTION में महती भूमिका निभाने वाले जिले के तीन BJP नेता शपथ ग्रहण समारोह में होगे शामिल!

झाबुआ! गुजरात विघानसभा चुनाव मे भाजपा की भारी बहुमत से हुई जीत के बाद भावी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर में आयोजित होने जा रहा है! 


इस आयोजन मेें जिले के तीन भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है! यह वे नेता है, जिन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान दो विधान सभा सीटों पर अपनी रणनीति से काम किया था ओर दोनो सीटें कांग्रेस के कब्जे से छुडाकर भाजपा के खाते में डाली है!


जिले के सीमा से लगी हुई गुजरात के दाहोद जिले की विधानसभा क्र 133 गरवाडा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे को चुनाव प्रभारी का दायित्व दिया गया था! 


यहां भाजपा उम्मीदवार महेन्द्रा भाई भाभोर ने 28000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है! यह सीट कांग्रेस के पास थी! पहली बार भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया है!


दाहोद जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र 130 झालोद के चुनाव प्रभारी झाबुआ भाजपा के पूर्व मंडल अध्य़़क्ष् दीपेश् बबलु सकलेचा और जनजाती नेता कल्याणसिंह डामोर थे! 


इस विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेश भाई भूरिया ने 35777 मतों से अपनी जीत दर्ज करवाई! यह सीट पिछले 15 सालों से कांग्रेस के कब्जे में थी!


भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश संगठन द्वारा प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में श्री दुबे ,श्री सकलेचा और श्री डामोर को चुनाव प्रभारी का दायित्व देकर भेजा गया था! दाहोद जिले के प्रभारी अनन्त पंवार, डॉ तेज बहादुर सिहं थे!

गुजरात की 37 विधानसभा क्षेत्र को मध्यजोन बनाया गया था! इसमें दाहोद, पंचमहाल, बडौदा, महिसागर और आणंद जिले थे! इन पांच जिलो के प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष् श्याम महाजन, जीतु जिराती को बनाय गया था!  


प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में झाबुआ के तीनो भाजपा नेताओें ने दो महीने से अधिक समय गुजरात विधानसभा चुनाव में दिया! पहली बैठक 8 सिंतबर के बाद 20 सितंबर से लगातार 5 दिसंबर तक इन्होनेे दोनो विधान सभा चुनाव में अपना समय देकर पार्टी गाईडलाईन अनुसार कार्य किया!



भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलु सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधीनगर शहर में 12 दिसंबर सोमवार को सुबह 11:00 बजे सचिवालय हेलीपैड ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।


भाजपा गुजरात की और से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में गुजरात चुनाव में समय देने वाले श्री दुबे, श्री डामोर के साथ मुझे भी आमंत्रित किया गया है! यह हमारे लिए गर्व की बात है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को अवसर हमें मिला है!


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...