Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

MP शिक्षक संघ ने collector को दिया ज्ञापन।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-12-14T09:53:35Z


श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

MP शिक्षक संघ ने collector को दिया ज्ञापन!

झाबुआ!  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर रजनी सिंह को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया गया कि राज्य शिक्षा केन्द्र  ने केन्द्राध्यक्ष का मानदेय 8 माह भी जमा नही किया। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 2021-22 के लिए कक्षा पांचवी आठवीं के परीक्षा  केंद्राध्यक्ष शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान 8 माह बाद भी आज  तक नहीं किया। जबकि उक्त राशि शासन द्वारा जिला परियोजना समन्वयक के खाते मे माह अप्रेल  मे जमा हो गयी थी। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि सर्व शिक्षा अभियान में 3 वर्ष से अधिक समय से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सीएसी बीएसी की नियुक्ति पुनः की जाए । शासन के नियमों के विरुद्ध नियुक्ति 10 वर्ष से अधिक समय से है  कतिपय कार्यरत है!


सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत सीएससी एवं बीएससी पद  एकैडमी ‌पद अतः समस्त से सीएसी बीएसी को अपने संकुल में  प्रतिदिन अध्यापन कराने जाए  संबधित आदेश जारी करवाने का निवेदन किया गया।


सर्व शिक्षा अभियान में शासन के नियमों विरुद्ध कनिष्ठ शिक्षकों को वरिष्ठ के निरीक्षण का दायित्व दिया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है!


आदिम जाति कल्याण विभाग में प्राचार्य का प्रभार संस्था के वरिष्ठ शिक्षकों को एवं एक संस्था का प्रभार  एक अधिकारी को देने का निवेदन किया ।

अध्यापक संवर्ग के छठे व सातवे वेतनमान की  द्बितीय तृतीय किश्त का भुगतान शेष रहे संकुलो में करने का निवेदन किया ।

जिले में रिक्त पदो पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर पात्रधारी को अनुकंपा नियुक्ति  प्रदान की जाए।


शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने  के लिए समस्त शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए ।


सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का जीपीओ एवं पीपीओ का आदेश सेवानिवृत्ति की तिथि के दिन प्रदान करने की व्यवस्था करवायी जाये।


सेवानिवृत्त दिनांक‌ को ही ग्रेच्युटी का भुगतान व परिचय पत्र प्रदान किया जाए।


ग्रीष्मकालीन अवकास मे आयोजित किसी प्रकार के  प्रशिक्षण व  बीएलओ के आदेश कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से जारी किए जाए ताकि शिक्षको को अर्जित अवकाश का लाभ मिल सके


कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा समस्त समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया। 
 
ज्ञापन के दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंचाल जिला सचिव अनिल कोठारी मानसिंह बामनिया ,भारत सिंह चौहान, मुकेश नीमा ,संजय जैन, दीपसिह सिघांर, कीर्ति देवल , मुकेश जोशी राहुल पंचाल ,राजकुमार देवल व  जिला व तहसील के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...