तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने का विरोध!
समस्त जैन समाज रेैली निकालकर सोंपेंगे ज्ञापन!
व्यापारिक प्रतिष्ठान रखेंगे बंद!
झाबुआ! जैन समाज के धार्मिक तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को शासन द्वारा पर्यटन स्थल बनाए जाने के निर्णय के विरोध मेें समाजजनों में रोष व्याप्त है। इस निर्णय के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर रैली निकालेंगे और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे!
सकल जैन समाज द्वारा सोशल मीडिया पर समग्र जैन समाज से इस आव्हान में सहयोग के निवेदन किया गया है। साथ ही उल्लेख किया गया है कि झारखंड में स्थित जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को शासन द्वारा पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय लिया गया है। समग्र जैन संघ इसका विरोध करता है, साथ ही शासन से निवेदन करता है कि पर्यटन स्थल बनाए जाने के निर्णय को निरस्त किया जाए।
विरोध स्वरूप श्रीसंघ द्वारा कल बुधवार 21 दिसंबर को समग्र जैन समाज अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे! इसके साथ ही दोपहर 2 बजे राजवाडा चैक से एक रैली निकाली जाएगी। जो कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। यहां कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। सकल जैन समाज द्वारा, समग्र जैन श्रीसंघ, श्वेताम्बर, दिगंबर, स्थानकवासी और तेरापंथी समाज के महिलाओं-पुरूषों से रैली में शामिल होने का आव्हान किया गया है!
इन्होंने कहा-
श्री स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के श्री प्रवीण रूनवाल ने कहा कि कल झाबुआ के सम्पूर्ण जैन समाज इस आयोजन में अपनी सहभागिता देगा। शासन के इस निर्णय का हम विरोध करते है!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |