Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

राजस्थान मे 4 से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम होगा!
श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2022-12-26T13:01:16Z


श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट 

राजस्थान मे 4 से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम होगा! 

स्काउट-गाइड का दल जिले का प्रतिनिधित्व करेगा! 
 
पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया! 

झाबुआ! राजस्थान के पाली शहर में एक सप्ताह का राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारत स्काउट एवं गाईड के बालक बालिकाओं का दल जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। आयोजन के पूर्व जिले के पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। 

नए वर्ष में 4 से 10 जनवरी 2023 तक पाली (राजस्थान) मे आयोजित होने वाले स्काउट एवं गाइड की 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी मे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले बालक बालिकाओं स्काउट गाइड के प्रदर्शन का निरीक्षरण भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ झाबुआ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र वैरागी शरत शास्त्री द्वारा किया गया! 


आयोजन मे 4 शिक्षक भी शामिल होंगे। सम्मिलित होने वाले बालक बालिका भागोरिया नृत्य की प्रस्तुति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष देंगे। प्रशिक्षको से शिविर की व्यवस्थाओ के विषय मे चर्चा हेतु मॉडल स्कूल करड़ावद, पेटलावद पहुंचकर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने बच्चों व प्रशिक्षको से चर्चा की व ये निश्चित किया की किसी भी प्रकार से इस राष्ट्रीय आयोजन मे झाबुआ का श्रेष्ठ प्रदर्शन बालक करे साधनों की कमी नही आने दी जावेगी! 


कार्यक्रम मे प्रशिक्षक जिला सचिव शशी त्रिवेदी, सह सचिव प्रदीप पडया, सीमा दसोंधी, रेखा राव, भारती गीधवानी,  नीरज कोराने, मंगलेश राठौर, मोहनलाल सोनी ने विभिन्न व्यवस्थाओ के विषय मे जानकारी दीं एवं झाबुआ के दल की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आश्वस्त किया! 


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आर. के. यादव ने भी सम्बोधिति करते हुए दल को सुविधाओं व सहयोग हेतु आश्वस्त किया! मॉडल स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार रोहिता सएप्रभारी प्राचार्य निनामा ने भी व्यवस्था मे सहयोग हेतु आश्वस्त किया। इस


शिक्षा व संस्कृति न्यास के प्रचार प्रमुख अथर्व शर्मा व विद्यालय स्टॉफ की भी उपस्थिति रही व दल को अग्रिम शुभकामनायें दी!
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...