वनवासी कल्याण परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया!
डि-लिस्टींग को लेकर भोपाल मे वृहद आयोजन होगा-श्री अरोडा!
मौजूदा कानूनों के तहत जबरन धर्मांतरण कराना एक अपराध है-श्री ताहेड!
झाबुआ। वनवासी कल्याण परिषद एवं डि-लिस्टींग को लेकर विशाल सम्मेलन एवं रैली का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में वनवासी एकत्रित होकर अपनी पूरजोर मांग उठायेगें! अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम भारत के वनो मे बसने वाले 10 करोड वनवासियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य में संलग्न है।
यह बात वनवासी कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष मनोज अरोडा ने कही! गोपाल काॅलोनी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम पर वनवासी कल्याण परिषद के स्थापना दिवस मनाया गया! भारत माता एवं वनवासी कल्याण परिषद के संस्थापक पूज्य बालासाहब देशपाण्डे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
वनवासी कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष मनोज अरोडा ने बडी संख्या में उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 20 फरवरी 2023 को भोपाल में रैली एवं सम्मेलन का आयोजन करेगा!
वनवासी कल्याण परिषद वनवासियों के विकास के लिये सुदूर जनजातीय गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिये तरह-तरह के कार्यक्रम चलाता रहता है। वर्ष भर में हजारों चिकित्सा शिविरों में लाखों वनवासी बन्धु लाभान्वित होते है। वही संस्कार, संस्कृति रक्षा वनवासी खेलो का आयोजन भी किया जाता है।
इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हूए जिलाध्यक्ष मुन्नालाल निनामा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जन सेवा जनार्दन सेवा की भावना से वनवासी कल्याण परिषद द्वारा वनवासी अंचलों में पूरी निष्ठा एवं निर्विकार भाव से कार्य कर रहा हैैं।
वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठक मानसिंह भूरिया ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि वनवासी कल्याण परिषद वर्ष 1952 से पूरे देश में रहने वाले 12 करोड़ वनवासी बंधुओं के सर्वांगीण विकास के लिए सेवारत है!
पूरे देश में शिक्षा चिकित्सा, कृषि विकास, आर्थिक विकास, श्रद्धा जागरण व खेल कूद से 21 हजार सेवा प्रकल्पों द्वारा दो करोड़ वनवासी बंधुओं को लाभान्वित कर रहा है।
इस अवसर पर श्री श्यामा ताहेड ने अपने उदबोधन में डि-लिस्टींग का जिक्र करते हुए अंचल में धर्मान्तरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डिलिस्टिंग याने मतांतरित हो चुके आदिवासियों को आरक्षण की सूची से बाहर किए जाने की मांग लगातार उठती रही है। श्री ताहेड ने कहा कि मौजूदा कानूनों के तहत भी जबरन धर्मांतरण कराना एक अपराध है।
बैठक में मुन्नालाल नीनामा, गणपतसिंह मुनिया जिला संगठन मंत्री, कानजी भूरिया महामंत्री, मानसिंह भूरिया संचालक, अल्केश मेडा, श्यामा ताहेड, नगर उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, अनील पोरवाल, चेनसिंह जमरा, महेश मुजाल्दा, वालसिंह मसानिया, मोनू भूरिया, बब्बु त्रिवेदी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन गणपत मुनिया ने किया तथा आभार कानजी भूरिया ने किया!
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |